टीकाकरण महाअभियान को लेकर आयोजित की गई बैठक
शिवपुरी- टीकाकरण महाअभियान को लेकर कलेक्टर महोदय श्री अक्षय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में बैठक का आयोजन मैट कॉलेज सतनवाड़ा में किया गया जिसमें जन शिक्षा केंद्र सतनवाड़ा, सेवड़ा, भानगढ़ के समस्त संस्था प्रभारी, जन शिक्षक,जन शिक्षा केंद्र प्रभारी एवं बीएलओ उपस्थित थे टीकाकरण अभियान को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी संस्था प्रभारी एवं बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा कि टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करना हमारा एकमात्र उद्देश्य है
इस हेतु 19 तारीख तक सभी शेष रहे नागरिकों को पहला टीका लगवाना अनिवार्य है इस हेतु प्रचार-प्रसार की व्यापक मुहिम चलाकर शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करें। समस्त बीएलओ ऐसी सूचियां तैयार करें जिन्होंने मतदाता सूची के अनुसार अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है सभी लोग इस अभियान में पूर्ण लग्न व मेहनत से लग जाए। 17 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण व पौधरोपण का लक्ष्य हासिल करना है कलेक्टर महोदय के निर्देश के पालन में संस्था में पदस्थ समस्त शिक्षकों व उनके परिवार के समस्त सदस्यों एवं जो बच्चे संस्था में दर्ज है उनकी पालको का शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित हो जावे।
बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर द्वारा बताया गया इसी दिन अंकुर अभियान के तहत हर संस्था मे एसएमसी एवं एसएमडीसी की उपस्थिति में गणमान्य नागरिकों के 5 पौधों को लगाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए वायुदूत ऐप के माध्यम से हर संस्था में बच्चों के माध्यम से पौधा लगाना सुनिश्चित करेंगे। पूर्व में भी विकासखंड की शासकीय विद्यालयों ने अंकुर अभियान के तहत 6000 से अधिक पौधे लगाए थे जो कि जिले में शासकीय संस्थाओं द्वारा लगाए गए सबसे अधिक पौधे थे राज्य शासन के निर्देशअनुसार सभी विद्यालयों में 17 सितंबर को पौधारोपण कर शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना है उसमें एक नई अनूठी पहल का प्रारंभ करते हुए ऐसे शिक्षक साथी जन शिक्षक जन शिक्षा केंद्र प्रभारी जिनके द्वारा मैपिंग, सर्वे, अंकुर अभियान, वैक्सीनेशन एवं बाढ़ राहत में उत्कृष्ट कार्य किया है उनको मंच के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया।
जन शिक्षा केंद्र सेवड़ा के दिनेश ओझा माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर जिनके द्वारा कोरोना काल में मंदिर मस्जिद से लगातार बच्चों को अध्यापन हेतु लाउडस्पीकर के प्रयोग से प्रसारित किया, शिखा श्रीवास्तव माध्यमिक विद्यालय इंदरगढ़ जिन्होंने वर्तमान में संचालित शासकीय योजनाओं का सफलतापूर्वक संचालन करते हुए नामांकन में में वृद्धि की गई, गोपाल स्वरूप श्रीवास्तव मजरा सेवड़ा अंकुर अभियान के तहत सबसे अधिक 101 पौधों का पौधा रोपण किया गया, सचिन शर्मा साप्ताहिक मूल्यांकन में मूल्यांकन में उत्कृष्ट कार्य किया, जितेंद्र शर्मा शासकीय प्राथमिक विद्यालय सकलपुर वैक्सीनेशन एवं बाढ़ प्रभावित सर्वे में उत्कृष्ट योगदान दिया ,
रामेश्वर धाकड़ शासकीय प्राथमिक नयागांव शासकीय योजनाओं का सफल संचालन इसके अलावा जन शिक्षा केंद्र सेवा में सबसे अधिक 1414 पौधे रोपण करने शासकीय योजनाओं में जन शिक्षा केंद्र को टॉप में रखने के कारण जन शिक्षक रविंद्र द्विवेदी एवं पूर्व जन शिक्षा केंद्र प्रभारी उमेश करारे को भी सम्मानित किया गया। वैक्सीनेशन क्षेत्र में अभूतपूर्व सहयोग देने वाले मैट कॉलेज के डायरेक्टर तबरेज खान और आबिद खान को बीआरसीसी कार्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्देश में सभी संस्था प्रभारी को अवगत कराया सभी शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा में सुनिश्चित हो।
हमें छात्र हित में काम करना है इन बच्चों के कारण ही हम शिक्षक हैं सैलरी हमें इन बच्चों के पढ़ाने के लिए मिल रही है अतः ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। जन शिक्षा केंद्र प्रभारी सतनवाड़ा महिंद्रा सर द्वारा भी संबोधित किया गया। मैट कॉलेज के संचालक द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी एवं कोरोना कॉल उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर को शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में योजना अधिकारी रोहणी अवस्थी एवं एपीसी राजा बाबू आर्य उपस्थित थे दोनों अधिकारियों का सम्मान शॉल श्रीफल के साथ बीआरसीसी कार्यालय द्वारा किया गया शिक्षकों द्वारा यह भरोसा जिला शिक्षा अधिकारी को दिलाया कि हम सभी शासकीय योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करते हुए विकासखंड का नाम प्रदेश के पटल पर रोशन करेंगे।
शिक्षकों को सम्मानित करने की यह अनूठी योजना जिला शिक्षा केंद्र की डीपीसी श्रीमती शिवांगी अग्रवाल के निर्देशन व मार्गदर्शन में प्रारंभ की गई है जिला परियोजना समन्वयक के अनुसार शासकीय योजनाओं की क्रियान्वयन के लिए हमारा प्रमुख उद्देश्य समय सीमा में सभी कार्य पूर्ण करना है इसके लिए यह जरूरी है कि हम शिक्षकों का मनोबल बढ़ाएं इस हेतु जो शिक्षक अच्छा कार्य कर रहे हैं उन्हें सम्मानित किया जाए उसी अनूठी पहल का प्रारंभ इन तीन जन शिक्षा केंद्र के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित कर किया गया।
समीक्षा बैठक में जन शिक्षक अरविंद सरैया, सुनील उपाध्याय, संतोष सेंगर उपस्थित थे अरविंद सरैया एवं सुनील उपाध्याय ने भी शिक्षकों को संबोधित कर शासकीय योजनाओं को किस प्रकार पूर्ण किया जाना है अवगत कराया एमआईएस हेमंत खटीक द्वारा ऑनलाइन में आ रही समस्त समस्याओं का निदान किया गया
No comments:
Post a Comment