केन्द्र और राज्य सरकार के आदेश के बाद भी विभाग ने नहीं किया कोई कर्यक्रम
शिवपुरी-अपने ही विभाग के शहीदों की शहादात को राष्ट्रीय शहीद वन दिवस के अवसर पर शिवपुरी जिले का वन विभाग भूल गया वहीं दूसरी ओर केन्द्र और राज्य सरकार के आदेश की अव्हेलना करने का कार्य भी वन विभाग के द्वारा किया गया। इस संबंध में जब सीसीएफ डी.के.पालीवाली और डीएफओ श्रीमती मीना मिश्रा से संपर्क किया गया तो दोनों ही अधिकारियों ने अपने फोन नहीं उठाए
जब मामले में प्रतिक्रिया के लिए वन विभाग के भोपाल पीसीसीएफ आर.के.गुप्ता को फोन लगाया तो कहा गया कि 11 सितम्बर वनकर्मियों की शहादत कार्यक्रम राष्ट्रीय शहीद वन दिवस आयोजित करने के निर्देश प्रदेश भर के लिए गए थे लेकिन यदि कोई कार्यक्रम नहीं किए गए है तो जिम्मेदारों से जानकारी ली जाएगी तब उचित कदम उठाया जाएगा।
ऐसे में इन हालातों को लेेकर यदि वन विभाग के इस शहादत दिवस की लाज किसी ने बचाई है तो वह मप्र वन कर्मचारी संघ जिसके द्वारा अपने वनकर्मी शहीद जगदीश बिंजवार के 4 साल शहीद होने की शहादत को ईको सेन्टर पर पहुंचकर याद किया गया और यहां शहीद बिंजवार के परिजनों का सम्मान कर दो मिनिट का मौन धारण कर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस भी बंधाया गया।
वन विभाग के जिम्मेदारों पर होनी चाहिए कार्यवाही!
एक ओर जहां केन्द्र और प्रदेश सरकार के द्वारा जब 11 सितम्बर को प्रतिवर्ष वन विभाग के शहीदों की शहादत को याद कर राष्ट्रीय शहीद वन दिवस कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किए गए थे। तब इन आदेशों की अव्हेलना विभाग के जिम्मेदारों ने की है जिसमें शिवपुरी जिले के मुख्य वन संरक्षक और डीएफओ को इसके लिए जिम्मेदार मानते हुए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित ना करने पर विभाग के द्वारा कार्यवाही होना चाहिए, क्योंकि वनकर्मियों की शहादत का दिन केवल वन कर्मियों ही नहीं बल्कि वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों जिन्होंने वन विभाग में कार्यरत रहते हुए अपना जीवन सर्वस्व न्यौछावर कर दिया उनकी शहादत का दिन था और इस दिन को वन विभाग के वरिष्ठ जिम्मेदारों ने ना तो विभाग में कोई कार्यक्रम आयोजित किया और ना ही कोई सार्वजनिक शहीद कार्यक्रम जिससे शहीद दिवस मनाया जा सके। ऐसे में केन्द्र और राज्य सरकार सहित अपने प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अव्हेलना करने वालों पर भी उचित कार्यवाही को लेकर कदम उठाए जाने चाहिए।
मप्र वन कर्मचारी संघ ने बचाई लाज, शहीद वनकर्मी के परिजनों का किया सम्मान
देखा जाए तो एक ओर जहां वन विभाग राष्ट्रीय वन शहीद दिवस (11सितंबर) को भले ही भूल गया हो बाबजूद इसके वनकर्मियों के संरक्षण और सुरक्षा को लेकर कार्यरत मप्र वन कर्मचार संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गा ग्वाल के द्वारा अपने संगठन के बैनर तले जाँबाज.शहीद. जगदीश बिंजवार वनपाल के परिवार का सम्मान कर इस राष्ट्रीय वन शहीद दिवस को मनाकर विभाग की लाज बचाने का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि भारत में आज के दिन समस्त वन परिवार के शहीदों को वनविभाग अश्रुपूरित श्रृदांजलि अर्पित करता है, शहीद के परिवार का सम्मान केन्द्र सरकार के साथ साथ राज्य एवं वनविभाग द्वारा भी किया जाता है।
जिला मुख्यालय शिवपुरी अधीन वनपरिक्षेत्र बदरबास की बीट मे अवैध कटाई रोकने पर अपराधियों द्वारा विगत चार साल पहले वनपाल स्व.जगदीश प्रसाद बिंजवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमें वह लड़ते-लड़ते जंगल की सुरक्षा में शहीद हो गए, आज पूरा देश उन्हें नमन् करता है। इस दौरान म.प्र.वन कर्मचारी संघ द्वारा राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर जाँबाज वनपाल स्व.जगदीश प्रसाद बिंजवार की पत्नी श्रीमती राजकुमारी बिंजवार, पुत्र अजय एवं नाती शुभम का उनकी ही स्मृति में लगाए गए वृक्षारोपण की छत्रछाया मे सम्मानित किया गया।
शहीद बिंजवार एक सरल स्वभाव, ईमानदारी से कार्य करने वाले पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर्मचारी थे। ईको सेंटर लुधावली फारेस्ट कालोनी में आयोजित इस कार्यक्रम में मप्र वनकर्मचाीर संघ जिलाध्यक्ष दुर्गा ग्वाल सहित आनंद पाठक, राजेश शर्मा, मुकेश श्रीवास्तव, जगदीश शर्मा, सत्तार खान, अशोक कुमार शर्मा, श्रीमती रेणु वनरक्षक, गिरिराज शर्मा, नंदकिशोर सिंह तोमर, अनिल कुमार शर्मा आदि पदाधिकारी एवं अन्य वन परिक्षेत्रों से आए कर्मचारी साथियों ने पुष्पांजलि अर्पित की तदुपरांत दो मिनट का मौंन धारण कर उनकी आत्मा की शाँति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
No comments:
Post a Comment