---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 23, 2021

असंगठित हितग्राही होंगे ई.श्रम कार्ड से लाभांवित, रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


शिवपुरी-
जिले के 1200 से अधिक कॉमन सर्विस सेंटरों पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई.श्रम कार्ड का पंजीयन किया जा रहा है। इसी क्रम में असंगठित मजदूरो को पंजीयन के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सीएससी द्वारा असंगठित मजदूर श्रमिक जागरूकता रैली निकाली गई। 

इस रैली को कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली का आयोजन सीएससी जिला प्रबंधक उमेश शर्मा, सीएससी जिला समन्वयक विनोद कुशवाह, जिला प्रबंधक संतोष लक्षाकार के द्वारा किया गया। प्रबंधक उमेश शर्मा ने बताया है कि ई.श्रम कार्ड के पंजीयन के लिए 16.59 आयु होनी चाहिएए आयकर दाता नहीं होना चाहिए। ईपीएफओ और ईएसआईसी का सदस्य नहीं होना चाहिए। असंगठित श्रमिक श्रेणियों में काम करना चाहिए।

पंजीकरण के लिए इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
आधार नंबर का उपयोग कर अनिवार्य ई केवाईसी, ओटीपी, फिंगर प्रिट, आँख की पुतली, सक्रिय बैंक खाता, सक्रिय मोबाइल नंबर अनिवार्य होंगे। साथ ही शिक्षा का प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, व्यवसाय प्रमाण पत्र, कौशल प्रमाणपत्र ऐच्छिक होंगे।

No comments:

Post a Comment