परमहंस अनुसुईया आश्रम की गद्दी सौंपी बाबा श्याम सुन्दर को, करेंगें संचालन संभालेंगें जिम्मेदारीशिवपुरी- श्रीपरमहंस आश्रम महासति अनुसूईया आश्रम चित्रकूट म.प्र. के श्री श्री 1008 श्रीचिदान्द चोला स्वामी जी महाराज एक दिवसीय प्रवास पर शिवपुरी के बांणगंगा स्थित श्रीपरमहंस अनुसूईया आश्रम पर आए जहां पूज्य स्वामीजी महाराज ने अपने अनुयायियों के साथ आश्रम व्यवस्था को लेकर बैठक की और चर्चा करते हुए सर्वानुमति से परमहंस अनुसूईया आश्रम की गद्दी के रूप में आश्रम के 25 वर्षों से सेवक रहे श्याम सुन्दर बाबा को जिम्मेदारी दी गई जहां अपना आर्शीवाद देकर बाबा श्यामसुन्दर को शिवपुरी स्थित परमहंस आश्रम बाणगंगा छत्री रोड़ का प्रबंधन सौंपा।
इस दौरान पूज्य श्रीचिदान्द चोला स्वामी महाराज के शिवपुरी आगमन पर शहर के सदरबाजार में राजश्री ज्वैलर्स के संचालक और सेवक सुभाष-श्रीमती संगीता खण्डेलवाल परिवार द्वारा स्वामी जी महाराज की आगवानी की गई और अपने गांधी कॉलोनी स्थित निजनिवास पर उनकी आगवानी करते हुए स्वागत-सत्कार व छप्पन भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण कराया।
इस अवसर पर श्री चिदान्द चोला स्वामी महाराज जी ने विनोद बाबा जी श्रीपरमहंस आश्रम चित्रकूट व श्रीतुलसीबाबाजी श्रीपरमहंस आश्रम चित्रकूट अनुसूईया के समक्ष मौजूद अपने अनुयायियों के बीच कहा कि आश्रम के संचालन संत श्री श्यामसुन्दर बाबा है और आगे भी वही उस आश्रम का संचालन करेंगें, उन्होंने उन खबरों को भी सिरे से खारिज किया जिसमें मिथ्यापूर्ण तरीके से खबरें प्रकाशित की गई। श्रीश्री 1008 चोला स्वामी जी महाराज ने अपने समस्त अनुयायियों से मंदिर प्रबंधन से जुड़कर उसे कार्य में अपना योगदान देने का आह्वान भी किया।
इस अवसर पर स्वामी जी महाराज का स्वागत करने वालों में सचिन खण्डेलवाल, सोनू तोमर, मुकेश कुशवाह, कमरलाल राठौर आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment