Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, September 21, 2021

सहारा इंडिया के निवेशकों ने एसपी को सौंपी निवेशकों की सूची और बताई जमा राशि


शिवपुरी
- पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सहारात के निवेशकों और एजेंटों ने अपने द्वारा जमा की गई राशि और निवेशकों की सूची को एसपी को सौंपकर मामले में उचित कार्यवाही की मांग की है साथ ही निवेशकों की जमा राशि वापिस दिलोन की गुहार भी लगाई है।

इस दौरान यहां मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सहारा इण्डिया शिवपुरी के निवेशको और एजेंटो आज पूर्व में जो एफआईआर दर्ज हुई थी 25/9/20 में हुई थी जिसमें सुब्रतो रॉय सहित 7 अभियुक्तों के खिलाफ  420,409,6अ के तहत कायमी की थी। 

इसी क्रम में मंगलवार को शिवपुरी के निवेशको के 7500 निवेशको की सूची एसपी शिवपुरी को सोपी है जिसका मूलधन जो आज सूची सोपी है उसकी रकम 18,22,17,172 रुपये की सूची सोपी है पूर्व में एफआईआर में 3 करोड़ निवेशको का मूलधन जमा है। सहराइण्डिया के निवेशको ने मांग की है कि सहारा के फरार जिम्मेदारों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और भुगतान जल्द दिलाने में सहयोग प्रदान किया जावे।

मंगलवार को एसी ऑफिस पर हुए प्रदर्शन में जिन एजेंटो का सहयोग रहा है उनमें नीरज शर्मा, दीपक जेन खतौरा, संजय सिंह तोमर, ब्रजेश योगी, दीपक जैन, पारस जैन, लालचंद सेन, राकेश सेन, रवि गुप्ता, गोविंद सेन, दीपक सोनी, जे.के. अग्रवाल, जावेद खान, आदिल खान, शोभित रस्तोगी, ऋ षव जैन, सुरेश जैन, रूपेश अग्रवाल, रामकृष्ण भार्गव, सन्तोष जोशी, बालोटिया अनिल सोनी सभी शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment