शिवपुरी-प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विनोद कुमार के मार्गदर्शन में 22 सितंबर को वृद्ध आश्रम शिवपुरी में श्रीमती अर्चना सिंह जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्षता में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय से डॉक्टर्स की टीम द्वारा समस्त वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित दवा उपलब्ध कराई गई तथा गंभीर रूप से बीमार वृद्धजनों को उनकी आवश्यकता अनुसार ऑपरेशन इत्यादि हेतु अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया भी सुनिश्चित की गई।
कुछ वृद्ध महिलाओं द्वारा आंखों से दिखाई ना देने की समस्या की शिकायत की गई जिसके लिए उनके मोतियाबिंद के ऑपरेशन एवं चश्मे उपलब्ध कराए जाने के संबंध में कार्रवाई की गई। श्रीमती शिखा शर्मा जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा वृद्ध जनों की कानूनी समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई। वृद्ध जनों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मल्टीविटामिन टॉनिक एवं गोलियां उपलब्ध कराईं गई तथा कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से फल एवं बिस्किट के पैकेट वितरित किए गए। अधिवक्ता श्री आलोक श्रीवास्तव द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर भी वितरित किए गए।
महाअभियान जागरूकता कार्यक्रम आज
No comments:
Post a Comment