Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 9, 2021

पुरानी रंजिश दृष्टिगत रखते हुए बगैर जांच किए पुलिस ने बनाया हत्या आरोपी


परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को न्याय के लिए सौंपा ज्ञापन, मामला करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम कालीपहाड़ी के डंगा का

शिवपुरी-करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कालीपहाड़ी डंगा में गोली लगने से मुन्ना यादव की मृत्यु होकर प्रार्थी के पुत्र अमर सिंह परिहार शंकर परिहार तथा उन्हीं के नाती अंकुश परिाहर के विरूद्ध पुलिस करैरा  द्वारा बगैर जांच किए ही गलत रूप से धारा 302 में प्रकरण दर्ज कर लिया हैं। उक्त मामले की जांच कराने हेुत एक ज्ञापन आज जशरत पुत्र हल्कू परिहार ने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह को एक ज्ञापन में माध्यम से न्याय की मांग की हैं।

जानकारी के अनुसार जशरत पुत्र ल्कू परिहार निवासी डंगा तहसील करैरा ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि मेरी पत्नि कलावती पुत्र अमर सिंह परिहार, शंकर परिहार परिवार के साथ निवास करते हैं। 11 अगस्त को सुबह 8:15 बजे आरोपी अखलेश यादव, टिल्लू यादव, मुन्ना यादव, शिवम यादव व चार अन्य व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर पत्थर बाजी करते हुए प्रार्थी व उसके परिजनों को जाति सूचक गालियां दी। जिस की शिकायत करैरा थाने में की गई जिस पर अपराध क्रमांक 422/2021 अंतर्गत धारा 452, 336, 294, 323, 506, 34 भादवि एवं हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। 

इतना ही नहीं घटना की रंजिश पर से यादव समुदाय के लोगों द्वारा रात्री 9 बजे मृतक मुन्ना यादव के घर पर बंदूक लेकर गोलीबारी की गई। जिसमें बंदूक की गोली मुन्ना यादव के यहां लगी और उसकी मृत्यु हो गई। मृतक मुन्ना के परिजनों द्वारा भी करैरा पुलिस को किसी भी व्यक्ति का नाम एफआईआर में दर्ज नहीं कराया था, लेकिन पुरानी रंजिश के आधार पर पूर्व में ही प्रार्थी की ओर से एफआईआर के आधार पर रंजिश रखते हुए तीन यादव समुदाय के लोग एवं अमर सिंह परिहार, शंकर परिहार और प्रार्थी के नाती अंकुश परिहार का नाम भी उक्त घटना में शामिल बगैर कोई जांच शामिल कर दिया। यह पूर्ण रूप से गलत हैं। जिसकी जांच कराने पुलिस अधीक्षक को आज ज्ञापन सौंपा गया।

No comments:

Post a Comment