शिवपुरी/नरवर। भाजपा सरकार में नरवर क्षेत्र में पुलिस वाला भूमाफिया गिरोह का संचालन क्षेत्र के तथाकथित भाजपा नेताओ एवं भूमाफियाओं तथा राजस्व व पुलिस प्रषासन द्वारा संचालित है जिनके द्वारा भावना अग्रवाल की उच्च न्यायालय द्वारा आदेषित वैधानिक भूमि पर गतमाह नारायणसिंह रावत नामक भूमाफिया एवं उसका जीजा हाकिमसिंह रावत द्वारा नरवर से 20 किण्मी दूर गैर बाढ पीडित ग्राम कालीपहाडी से लाये गये दलित वर्ग के लोगो से अवैध कब्जे कराकर लगभग 04 दर्जन झोपडिया निर्मित करा दी गई है।
घटना गतदिवस 19 सितम्बर की रात्रि लगभग 11 बजे की है कि दोनो समुदाय के लोगो में मौके पर झगडा हो गया तथा उक्त घटना की सूचना मिलने पर भूमाफिया मौके पर पहुॅचे, जिन्होने दोनो पक्षों में विवादित भूमि पर कब्जे के मामलें को लेकर राजीनामा करा दिया गया और विवादित लोगो ने माफियाओं एवं उसके संरक्षक प्रशासन से मिलकर पीडि़त भूमिस्वामी के परिवारजनों के विरूध रात्रि समय में सांठगांठ नीति के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज करा दिया गया जो नगर में प्रशासन एवं माफियाओं द्वारा पीडि़त भूमि स्वामी को हरिजन एक्ट की धाराओं में फंसाकर पीडित व प्रताडि़त करने का उदाहरण होकर नगर में चर्चाओं में बना हुआ है। इस मामले में स्थानीय पत्रकार संघ एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के द्वारा एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया है जिसमें मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।
वैधानिक भूमि को बताया शासकीय, नहीं माना माननीय उच्च न्यायालय का आदेश
इस मामले में पीडि़त मदनलाल अग्रवाल निवासी नरवर ने बताया कि राजस्व अधिकारियों द्वारा उसकी उच्च न्यायालय आदि द्वारा वैधानिक स्वत्व मान्य भूमि को शासकीय बताकर पहले तो 16 अगस्त को हथियारों के बल पर माफियाओं को सौपकर 04 दर्जन झोपडिया निर्मित करा दी गई। एसडीओ द्वारा एक ओर जहॉ हाईकोर्ट का आदेश को नही माना जा रहा वही दूसरी ओर नरवर का संम्पूर्ण प्रशासन माफियाओं के हित में कार्य कर मेरे एवं परिवारजनों के विरूध झूठे प्रकरण दर्जकर अवैध कब्जेधारियों से हत्या कराने के प्रयास में है। प्रशासन के जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक के अधिकारियों को नरवर के माफिया संरक्षक अधिकारियों के विरूध प्रमाणित जानकारी के बाबजूद भी उन्हें नरवर में ही पदस्थ रखा गया है।
उक्त संबंध में पत्रकार संगठन एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति द्वारा सीण्आईण्डी जॉच हेतु ज्ञापन प्राप्त हुआ है जिसे कलेक्टर की ओर भेजा जा रहा है।
मनीष शर्मा
तहसीलदार नरवर
No comments:
Post a Comment