महिला सभा अध्यक्ष ने मोमेंटो स्मृति चिन्ह भैट कर आए हुए पदाधिकारियों का किया सम्मानशिवपुरी। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चौरासी क्षैत्र गहोई वैश्य महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे द्वारा नवीन कार्य कारिणी के साथ एस्थानीय विवाह घर परिणय वाटिका मे भव्य कार्यक्रम मे महासभा के पदाधिकारियों के आतिथ्य मे शपथग्रहण की।इस अवसर पर चौरासी क्षैत्र नवयुवक मण्डल ने भी मंच से शपथ ली। कार्यक्रम के प्रारंभ मे सरस्वती पूजनएएवं राष्ट्र कवि मैथिली शरण गुप्त के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर एमहिलाओं द्वारा गहोई ध्वज गीत का सुमधुर स्वर मे नीलम गेडाए रजनीबिलैया ने गायन किया।स्वागत गीत सीमा चऊदा द्वारा प्रस्तुत किया।
महासभा अध्यक्ष के के कठिल ने सबसे पहले चौरासी क्षैत्र महिला सभा अध्यक्ष एज्योति अनिल डेगरेए मंत्री तरूणा नीखरा, कोषाध्यक्ष रश्मि सोनी, कार्यकारी अध्यक्ष रजनी गेडा को शपथ दिलाई।तत्पश्चात महिला सभा की समस्त कार्यकारिणी को महिला सभा राष्ट्रीय मंत्री भारती खर्द, कार्यकारी अध्यक्ष उमा छिरौल्या, भावना रूसिया द्वारा शपथ कराई गई।चौरासी क्षैत्र नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष शुभम कनकने, मंत्री रत्नेश निगोती, कोषाध्यक्ष विशाल कुचिया सहित युवा मण्डल कार्यकारिणी को महासभा के युवा प्रभारी हरिशंकर कुदरिया ने शपथ दिलाई।
शपथ समारोह कार्यक्रम मे चौरासी क्षैत्र महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे ने मंच से अपने पिछले बर्षों मे किए गए उल्लेखनीय सामाजिक कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुएए नई मिली चौरासी क्षैत्र महिला सभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी को पूर्ण कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी से समस्त कार्यकारिणी के साथ एआगामी योजना बनाकरएसबको साथ लेकरए विश्वास के साथ एसामाजिक हित हर संभव करने का प्रयास करूंगी। इस अवसर पर महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे द्वारा आगंतुक सभी अतिथियों के सम्मान मे मोमेंटो स्म्रति चिंह प्रदान करते हुए स्वागत अभिनंदन किया। निवर्तमान अध्यक्ष रिंकल सेठ ने भी मंच से संवोधन किया।
शपथ समारोह कार्यक्रम मे चौरासी क्षैत्र महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे ने मंच से अपने पिछले बर्षों मे किए गए उल्लेखनीय सामाजिक कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुएए नई मिली चौरासी क्षैत्र महिला सभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी को पूर्ण कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी से समस्त कार्यकारिणी के साथ एआगामी योजना बनाकरएसबको साथ लेकरए विश्वास के साथ एसामाजिक हित हर संभव करने का प्रयास करूंगी। इस अवसर पर महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे द्वारा आगंतुक सभी अतिथियों के सम्मान मे मोमेंटो स्म्रति चिंह प्रदान करते हुए स्वागत अभिनंदन किया। निवर्तमान अध्यक्ष रिंकल सेठ ने भी मंच से संवोधन किया।
कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष के.के.कठिल द्वारा सामाजिक सारगर्भित उदवोधन दिया। कार्यक्रम मे शामिल रहने बालों मे महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.के.कठिल, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश बंधु, महिला सभा कार्यकारी अध्यक्ष उमा छिरौल्या, राष्ट्रीय मंत्री महिला सभा भारती खर्द, राष्ट्रीय मंत्री महासभा मनोज चौधरी, संगठन मंत्री हरीशंकर निगोती, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष महासभा भोगीलाल बिलैया, प्रभारी हरीशंकर कुदरिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मण्डल रमन सेठ, मंत्री प्रिंस खांगट, रिंकल सेठ निवर्तमान अध्यक्ष चौरासी क्षैत्र महिला सभा, के.के.छिरौल्या, उपाध्यक्ष भावना रूसिया, शिवशंकर सेठ अध्यक्ष, रामकुमार निगोती, मंत्री चौरासी, नाथूराम बरसैया कोषाध्यक्ष चौरासी, आभा निगोती, सुधा पहारिया, बबीता बृजपुरिया,सुनीता गंधी, रचना सावला के साथ जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, भिण्ड, छतरपुर, डबरा, दतिया, चिरगाँव, झांसी, दिनारा, करैरा, पिछौर, अशोकनगर, गुना, भौती, खोड, सिरसौद सहित शिवपुरी समाज के गहोई बंधुजनए महिलाएं शामिल रही। कार्यक्रम का सफल संचालन विनोद सेठ, राजीव निगोती, तरूणा नीखरा ने किया, अंत मे स्नेह भोज के साथ शपथ समारोह सम्पन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment