Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 20, 2021

जैन मिलन एवं महिला जैन मिलन द्वारा आयोजित किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम


शिवपुरी
-शहर के छतरी जैन मंदिर में पर्युषण महा पर्व के उत्तम ब्रह्मचर्य के दिन जैन  मिलन एवं महिला जैन मिलन द्वारा शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे सुबह भगवान का अभिषेक शांतिधारा पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया और फिर शाम को सभी जैन संस्थाओं द्वारा महा आरती की गई जिसमे 1008 दीपकों से आरती की गई ओर नृत्य किए गए व भजन संध्या का आयोजन किया गया। फिर उसके बाद सांगानेर से आए हुए विद्वान हेमंत जैन शास्त्री जी का श्रीफल एवं शाल देकर सभी जैन समाज के लोगो द्वारा सम्मान किया। 

उसके बाद जैन मिलन एवं महिला जैन मिलन द्वारा शास्त्र सजाओ प्रतियोगिता और बंदरवार बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्रतिभागियों द्वारा 74 शास्त्र सजाए गए ओर बंदरवर भी बनाए गए। जिसमे सभी वर्ग के लोगो ने भाग लिया और शास्त्रों को सजाया उन पर कवर लगाया, उनको अलग अलग तरह से सजाया। जैन मिलन एवं महिला जैन मिलन द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरूस्कार भी दिए गए। पर्युषण को ध्यान में रखते हुए पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ अभियान के तहत जैन मिलन एवं महिला जैन मिलन द्वारा सभी को गमले वितरित किए गए। 

जिसमे पहला स्थान ट्विंकल जैन ने 16 जिनवाणी सजाकर प्राप्त किया ओर द्वितीय स्थान विदेहा जैन ने 14 जिनवाणी सजाकर प्राप्त किया, तीसरा स्थान आरती जैन ने 7 जिनवाणी सजाकर प्राप्त किया, बंदरवार सजाओ मे सभी वर्ग के लोगो को पुरूस्कार वितरित किए गए। जिसमे जैन मिलन के अध्यक्ष वीर नरेन्द्र जैन, वीर केपी जैन, मुकेश जैन पत्रकार, अल्पेश जैन, भानु प्रकाश जैन, मुकेश जैन खरई एवं सभी जैन मिलन के सदस्य उपस्थित रहे एवं महिला जैन मिलन की अध्यक्ष रजनी जैन, रुकमणी जैन, ललिता जैन, अंजना जैन, मंजु जैन, रीना जैन एवं सभी महिला जैन मिलन की महिलाए उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment