रिमझिम बरसात भी लोगों को नहीं रोक सकी वैक्सीन लगवाने से, कलेक्टर स्वयं पहुंचे वैक्सीनेंशन सेंटर परशिवपुरी-कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में अनुविभागीय दण्डाधिकारी करेरा अंकुर रवि गुप्ता द्वारा करेरा एवं नरवर के सभी नोडल अधिकारियों के सहयोग से लक्ष्य से अधिक टीकाकरण संपन्न करवाया। एसडीएम ने करेरा एवं नरवर के समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी केंद्रों पर रैलियां, पीले चावल, आमंत्रण पत्र के माध्यम से लोगों को टीकाकरण केंद्र तक लेकर आए व लक्ष्य से अधिक टीके लगवाने के प्रयास करें।
इसके तहत महिला बाल विकास विभागए स्व सहायता समूहए छात्र.छात्राओं द्वारा रैलियां निकालकर लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक किया गया। कुछ पंचायतों में शत प्रतिशत टीकाकरण कल तक ही हो गया था तथा कई पंचायतें शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के करीब हैं। वहीं टीकाकरण को लेकर स्वयं जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह जिला मुख्यालय स्थित मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला प्रात: 6:15 बजे पहुंचे जहां उन्होंने वैक्सीनेशन स्थल पर लोगों को कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक भी किया।
महाअभियान के तहत आज 3 बजे तक विकासखंड करेरा में सबसे ज्यादा ग्राम बैसोरा कला में 485, ग्राम बांसगढ़ में 480, अनाज मंडी करेरा में 440, दिनारा निर्मल स्कूल में 431, सिरसोना में 418 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। वही नरवर विकासखंड के ग्राम पंचायत छितरी में 415, देवरीखुर्द में 340, दिहायला में 300 तथा सिलरा में 280 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। विकासखंड करेरा व नरवर में दोपहर 3 बजे तक कुल 20 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई। महाअभियान के दौरान महिलाओं, विकलांगों, बुजुर्गों, नव युवकों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।
वैक्सीनेशन अभियान में लापरवाही पर सहायक शिक्षक निलंबित
कोविड.19 वैक्सीनेशन महाअभियान में लापरवाही बरतने के कारण विकासखंड नरवर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय खुंदावली के सहायक शिक्षक हरिमोहन गुप्ता को निलंबित किया गया है। मण्प्रण्सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नरवर रहेगा। निलंबन अवधि में संबंधित कर्मचारी को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता नियमानुसार रहेगी।
महाअभियान के तहत आज 3 बजे तक विकासखंड करेरा में सबसे ज्यादा ग्राम बैसोरा कला में 485, ग्राम बांसगढ़ में 480, अनाज मंडी करेरा में 440, दिनारा निर्मल स्कूल में 431, सिरसोना में 418 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। वही नरवर विकासखंड के ग्राम पंचायत छितरी में 415, देवरीखुर्द में 340, दिहायला में 300 तथा सिलरा में 280 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। विकासखंड करेरा व नरवर में दोपहर 3 बजे तक कुल 20 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई। महाअभियान के दौरान महिलाओं, विकलांगों, बुजुर्गों, नव युवकों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।
दो दिन से रिमझिम बारिश भी लोगों के उत्साह को रोक न सकी और लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन में सफलता मिली है। इस कार्य में मेडिकल स्टाफ, राजस्व अधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग, बीईओ, बीआरसी, सीएमओ सहित सभी नोडल अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरीके से निभाई है। अनुविभाग करेरा में वैक्सीनेशन कार्य में लक्ष्य की पूर्ति की गई है। झंडा ग्राम पंचायत में दल द्वारा दिन भर घर.घर घूम कर लोगों को वैक्सीन लगवाई गयी। वही तहसीलदार जी.एस.वैरबा ने ग्राम बासगढ़, गणेशखेरा में पहुँचकर वैसिनेटेड लोगों के साथ ग्रुप फोटो भी निकलवाया।
वैक्सीनेशन अभियान में लापरवाही पर सहायक शिक्षक निलंबित
कोविड.19 वैक्सीनेशन महाअभियान में लापरवाही बरतने के कारण विकासखंड नरवर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय खुंदावली के सहायक शिक्षक हरिमोहन गुप्ता को निलंबित किया गया है। मण्प्रण्सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नरवर रहेगा। निलंबन अवधि में संबंधित कर्मचारी को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता नियमानुसार रहेगी।
No comments:
Post a Comment