Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 10, 2021

बीईओ ऑफिस की लापरवाही से 72 शिक्षकों की रोकी गई दो-दो बेतनबृद्धियां


समस्याओं के संदर्भ में पिछोर शासकीय अध्यापक संगठन ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

शिवपुरी/पिछोर- गत दिवस पिछोर विकाशखण्ड में शासकीय अध्यापक संगठन द्वारा शिक्षकों के साथ हो रही समस्यायों के सम्बंध मे पिछोर एसडीएम जे.पी.गुप्ता को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन मे बताया गया कि पिछोर विकाशखण्ड मे 72 ऐसे शिक्षक है जिनकी बेतन मे दो-दो बेतनबृद्धि कम लगकर आई है जो एक बहुत बडी त्रुटि है साथ ही शिक्षकों को भी प्रतिमाह बेतन 01 तारीख को न दिया जाकर कभी 10 तारीख तो कभी आधा माह गुजर जाने के बाद बेतन दिया जाता है जिससे शिक्षको को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है अगस्त माह की बेतन भी आज दिनांक तक जमा नही की गई है। यहि नही बीईओ ऑफिस मे खुलेआम भ्रष्टाचार को बढ़ाबा दिया जा रहा है चाहे बात ट्रेजरी कोड की हो या एरियर की होएया अन्य कार्यों की हो। खुलकर दूसरे शिक्षक को रखकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ऑफिस में नियमित दो बाबूओं के होने के बाबजूद भी सुनील त्रिपाठी नाम के शिक्षक को बीईओ द्वारा गोपनीय पासवर्ड देकर कार्य किया जा रहा है जिससे आये दिन शिक्षकों मेकोई न कोई स्थिति बन रही है, बाबूओं द्वारा बताया गया कि हम सभी तरह का कार्य करना जानते है

इसके बावजूद भी बीईओ द्वारा उक्त शिक्षक को गोपनीय पासवर्ड देकर कार्य कराया जा रहा है। इस सम्बंध में कई बार बीईओ ऑफिस जाकर उनसे शिकायत की परन्तु शिकायत के बाद भी आज दिनांक तक निराकरण नही किया गया। जिस कारण एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। 

ज्ञापन सौंपने वालों में आनंद लिटौरिया प्रांतीय प्रवक्ता शासकीय अध्यापक संगठन, सतेंद्रराज भट्ट बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कर्मचारी अधिकारी काँग्रेस संघ और शासकीय अध्यापक संगठन से मंदीप तिवारी जिला महासचिव, दिनेश कछवारे जिला उपाध्यक्ष, सतीश शर्मा पिछोर ब्लाक अध्यक्ष, विनोद भार्गव बरिष्ठ ब्लॉक उपाध्यक्ष, जयकुमार छारी ब्लॉक उपाध्यक्ष, अर्जुन सिंह मिर्धा ब्लॉक उपाध्यक्ष, तनवीर अहमद खान ब्लॉक सचिव, रमेश शर्मा उत्कृष्ट संकुल अध्यक्ष, अखंड प्रताप सिंह चौहान मलहावनी संकुल अध्यक्ष, श्रीमती रामदेवी करौठिया मनपुरा संकुल अध्यक्ष, सुनील भार्गव शिक्षक, वीरेंद्र कुजूर, कपिल पाठक और अन्य शिक्षक साथी शामिल हुये।

No comments:

Post a Comment