---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 24, 2021

परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंपकर बस ऑपरेटरों ने 5 माह का मोटर करयान माफ करने सौंपा ज्ञापन


शिवपुरी
-अपने एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर से शिवपुरी होकर सागर जा रहे मप्र शासन के परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत को जिला मुख्यालय पर ग्वालियर वायपास के निकट बस ऑपरेटर संघ ने अपनी प्रमुख समस्या 5 माह का मोटर करयान माफ करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। 

यहां ज्ञापन सौंपते हुए बस ऑपरेटर संघ के उपाध्यक्ष जय सिंह रावत ने बताया कि बीते कोरोना काल में जब बसें बंद पड़ी थी और कोरोना जैसे हालातों में बस संचालकों के सामने भी रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ था बाबजूद इसके हालात सामान्य होने पर जब बसें चलना शुरू हुई तब कहीं जाकर कुछ राहत मिली बाबजूद इसके आज भी बस ऑपरेटर आर्थिक रूप से कमजोर ही है यही कारण है कि बस ऑपरेटरों के द्वारा लंबे समय से 5 माह के मोटर कारयान माफ करने की मांग मप्र शासन के मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री से की जा रही है। 

इसीक्रम में शिवपुरी से होकर सागर जा रहे परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत को बस ऑपरेटर संघ ने अपनी इस लंबित मांग के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा जिस पर मंत्री ने उचित कार्यवाही का आश्वासन बस ऑपरेटर संघ को दिया है। इस अवसर पर बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष रणवीर सिंह यादव, मुकेश सिंह चौहान, उपाध्यक्ष सत्येन्द्रसिंह भदौरिया, हिमांशु अध्या, मदन शेजवार, प्रदीप यादव, माधव सिंह भदौरिया, विक्की सरदार, शराफत खान, चन्द्रभान सिंह परिहार सहित कोषाध्यक्ष जीतू कुशवाह मीडिया प्रभारी रूपेश पाठक, सचिन, नीलम सिंह, कैलाश, टिल्लू महारा, अशोक व कल्ला सहित अन्य बस ऑपरेटर शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment