---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 27, 2021

श्री महालक्ष्मी पर्व पर दुलारे उस्ताद द्वारा 44वां विराट दंगल आज


शिवपुरी-
कुश्ती की पुरातन परंपरा को धरोहर के रूप में संजोने वाले अखिल भारतीय ग्वाल महासभा सागर के राष्ट्रीय पदाधिकारी दुलारे उस्ताद रानीपुरा सागर के द्वारा एक बार फिर से 44वां विराट दंगल(कुश्ती)कार्यक्रम का आयोजन 28 सितम्बर मंगलवार केा रानीपुरा सागर म.प्र. में किया जा रहा है। 

यहां जानकारी देते हुए अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू ग्वाल ने दी जानकारी में बताया कि कुश्ती की पारंपरिक पुरातन परंपरा को संजोने का अनुकरणीय कार्य बीते लंबे समय से सागर के पहलवान दुलारे उस्ताद के द्वारा किया जा रहा है जो ना केवल स्वंय पहलवानी का शौक रखते है बल्कि भावी पहलवानों को आगे लाने का यह मंच प्रदान करते है। इसीक्रम में यह 44वां आयोजन होने जा रहा है जिसमें मप्र शासन के कैबीनेट मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत सहित पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, सुधीर यादव, प्रदीप लारिया, यादव महासभा से राजेन्द्र यादव आदि सहित ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल, प्रधान महासचिव सुन्दर ग्वाला, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष यश ग्वाल, सागर छावनी से श्याम पचौरी, प्रेमबाबू मोरिया आदि सहित दूर-दराज के ग्वाल बन्धुजनों के अलावा कुश्ती के पहलवान इस विराट दंगल में शामिल होंगें। 

यह कार्यक्रम 28 सितम्बर को दोप.1 बजे से दुलारे उस्ताद, यादव ढाबा के सामने, रानीपुरा सागर मप्र में आयोजित होगा। सभी पहलवानें से इस विराट दंगल में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का आग्रह किया गया है ताकि वह इस आयोजन में शामिल होकर पहलवानी का अपना प्रदर्शन कर समाज, प्रदेश और देश में इस विराट दंगल का नाम भी रोशन कर सकें।

No comments:

Post a Comment