दवा के सेवन से छोटे बच्चों के पेट में होने वाले कीड़े नष्ट हो जाते हैं और बच्चे का शारीरिक व मानसिक विकास सही होता हैशिवपुरी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत 356 नौनिहालों को कृमिनाशक दवा खिलाई गई। अधिक जानकारी देतु हुए कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने बताया कि संस्था ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम नीम डांडाए चिटोरीखुर्दए गढी बरोद ए चिटोरीखुर्द ए गूगरीपूरा गांव में आशा वर्करए एएनएमए सुपोषण सखी एवं सीएचओ आदि के सहयोग से 356 बच्चों को कृमिनाशक की गोली खिलायी।
इस मौके अधिक जानकारी देते हुए शक्तिशाली महिला संगठन के रवि गोयल ने बताया कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के गांव के अलावा हाई रिस्क एरिया में जाकर भी बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाई गई। उन्होंने बताया कि इस दवा के सेवन से छोटे बच्चों के पेट में होने वाले कीड़े नष्ट हो जाते हैं और बच्चे का शारीरिक व मानसिक विकास पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। उन्होंने बताया कि यह अभियान 23 सितंबर तक चलेगा।
इस कार्यक्रम में बच्चो को गेाली खिलाने के लिए बच्चों को खेल खेल में कृमिनाश्क की खुराक एवं इसके सेवन से होने वाले फायदे के बारे मे सुपोषण सखी ने समझाया एवं बच्चों को अधिक से अधिक कमिनाशक की एक साल में एक बारे गोली का सेवन करना है और कृमिनाशक से मुक्त रहना है आरै अपना मानसिक एवं शारीरिक विकास सही करना है। कार्यक्रम में सुपोषण सखी, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, न्यूट्रीशन चैम्पियन एवं शक्तिशाली ििमहला संगठन की पूरी टीम ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment