Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, September 8, 2021

पर्यावरण संरक्षण को लेकर 35वीं बटालियन एनसीसी ने किया पौधरोपण


शिवपुरी
- प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण को लेकर 35 वीं एम पी बटालियन एनसीसी परिसर में पौधरोपण अभियान चलाया गया। युवा समाज सेवी सचिन वर्मा की पहल पर एनसीसी  कैडेट्स ने बटालियन परिसर में आम, अमरूद, आंवला जैसे फलदार पौधे रोपे गए। इस अवसर पर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धीरेन्द्र सिंह ने पौधरोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने जो पौधे रोपे थे वो आज वृक्ष बनकर हमें फल दे रहे हैं, आज पौधरोपण कर हम उसी परंपरा को आगे बढ़ा कर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। 

पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन आज की सबसे बड़ी जरूरत है इसके लिए हमें मिलजुलकर साझा प्रयास करने होंगे। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी कर्नल आंचल कुमार, लेफ्टिनेंट गजेन्द्र सक्सेना, एनसीसी अधिकारी दिनेश प्रजापति, अर्शिया खान, नितिन शर्मा, सूबेदार मेजर जयराम जाट, एनसीसी कैडेट्स व बटालियन के कार्यालयीन स्टाफ ने भी पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा व देखभाल का संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment