Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 20, 2021

बांगलादेश की आजादी की स्वर्ण जयंती 27 सितम्बर को वीर सैनिकों एवं शहीदों की विधवाओं का सम्मान करेगी कांग्रेस


शिवपुरी
-भारत की पूर्ब प्रधानमंत्री स्बण् श्रीमति इंदिरा गांधी के निर्देशन में भारतीय सेना ने 50 बर्ष पूर्व 1971 में  बांगलादेश को पाकिस्तान से आजाद करबाया था उस समय इंदिरा जी के साहस भरे निर्णयों की बजह से उन्हें लौह महिला का नाम दिया गया। कांग्रेस पार्टी बांगलादेश की आजादी की स्वर्ण जयंती पर 23 सितम्बर को देशभर में कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसी तारतम्य में जिलाध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा एबं महामंत्री चन्द्रकान्त शर्मा ने बताया कि शिवपुरी में सुबह 11:30 बजे गांधी आश्रम पर कार्यक्रम आयोजित कर 1971 की लड़ाई में शामिल वीर सैनिकों और शहीदों की बिधवाओं का सम्मान किया जायेगा और लौह महिला श्रीमति गांधी द्वारा देश के लिये किये विकास कार्यों एवं उनके बलिदान को याद किया जायेगा, उस समय इंदिरा गांधी के नेतृत्व और रणनीति का लौहा पूरे विश्व ने माना था।

No comments:

Post a Comment