---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, September 29, 2021

कै.माधवराव सिंधिया की 20वीं पुण्यतिथि: समर्थक योगेन्द्र सिंह यादव के द्वारा 'आप बहुत याद आते होÓ स्लोगन के साथ जन-जन के बीच ऑटो से पहुंचाया संदेश



कै.माधवराव सिंधिया की 20वीं पुण्यतिथि आज

समर्थक योगेन्द्र सिंह यादव के द्वारा 'आप बहुत याद आते होÓ स्लोगन के साथ जन-जन के बीच ऑटो से पहुंचाया संदेश

शिवपुरी-अंचल के विकास के लिए सदैव समर्पित रहने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री कै.श्रीमंत माधवराव सिंधिया की 20वीं पुण्यतिथि आज 30 सितम्बर गुरूवार को है। यहां कै.माधवराव सिंधिया के प्रति आस्था प्रकट करते हुए सिंधिया समर्थक योगेन्द्र सिंह यादव के द्वारा 'आप बहुत याद आते होÓ स्मृति को संजोते हुए शहर के अनेकों ऑटो पर स्लोगन युक्त पोस्टर चिपकाए गए ताकि यह संदेश जन-जन तक पहुंचे और कै.माधवराव सिंधिया को लेकर नारा'जब तक सूरज चांद रहेगा, माधव तेरा नाम रहेगाÓ के गुंजायमान से पूरा अंचल गूंजेगा। 

इस ऑटो  रैली को पूर्व विधायक जसवंत जाटव ने स्थानीय पोलोग्राउण्ड से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर रघुवंशी और विजय शर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश शर्मा, कपिल भार्गव, हरीओम राठौर औऱ संतोष शर्मा व साथीगण और नारे लगाते हुए रवाना किया। 'जब तक सूरज चांद रहेगा, माधव तेरा नाम रहेगाÓ के नाम को सार्थक बनाने के लिए यह अनुकरणीय पहल सिंधिया समर्थक योगेंद यादव एजवारा बदरबास जिला शिवपुरीं के द्वारा की गई।

No comments:

Post a Comment