कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने आयोजित हुई बैठक
शिवपुरी- अखिल भारतीय ग्वाल महासभा शिवपुरी वार्षिकोत्सव बैठक में आगामी 17 अक्टूबर को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाने को लेकर सहमति बनी और इस बैठक में ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने शिरकत कर आगामी आयोजन को सफल बनाने के लिए अपनी शुभकामनाऐं दी। यहां राष्ट्रीय पदाधिकारियों का ग्वाल महासभा के जिला शिवपुरी के पदाधिकारियों के द्वारा गमछा ओढ़ाकर सम्मान किया।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अभा ग्वाल महासभा के जिलाध्यक्ष दुर्गा ग्वाल ने बताया कि कोरोना के हालातों के बाद अब जब हालातों में सुधार है और सामान्य परिस्थितियां है तब इन परिस्थितियों के अनुरूप आगामी 17 अक्टूबर को अभा ग्वाल महासभा के द्वारा वार्षिकोत्सव समारोह के माध्यम से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, समाज की मेधावी प्रतिभाओं, विशेष योग्यता वाली प्रतिभाओं सहित समाज की परिचय पत्र से सुसज्जित स्मारिका का विमोचन किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए गत दिवस समाज की घोसीपुरा धर्मशाला पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से स्थानीय ग्वाल महासभा के पदाधिकारियों सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी शामिल हुए। यहां भगवान शिव.श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना कर बैठक प्रारंभ हुई और निर्णय लिया गया कि फिर एक बार वार्षिकोत्सव कार्यक्रम दिनांक 17.10.21 को आयोजित होगा।
बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि वर्ष 2021 में बोर्ड परीक्षा 10वीं, 12वीं ऊतीर्ण छात्र/छात्राओं का सम्मान, विवाह योग्य युवक/युवती का परिचय (पत्रिका-विमोचन)में साथ ही पत्रिका लेख एवं छपाई के लिए उपरोक्त सभी अपने अपने बायोडाटा दिनांक 30 सितंबर 2021 तक ग्वाल महासभा शिवपुरी को भेज सकते हैंएसमय का विशेष ध्यान रखें।
इस अवसर पर शिवपुरी जिले के बस्ती प्रभारी, अध्यक्ष, महिला ईकाई संयोजिका श्रीमती जूली.उदय, जिलाध्यक्ष श्रीमती शशि-अनिल, श्रीमती बसंती.हरीश, राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल, प्रधान महासचिव सुंदर ग्वाला, लक्ष्मी नारायण, कैलाश, तरूण मोनू प्रभारी बुंदेलखंड उत्तरप्रदेश साथ ही मोहन प्रसाद ग्वाल संयोजक, पुरूषोत्तम सिंह सहसंयोजक, मनोज नरवर प्रभारी, काशीराम, मुकेश प्रभारी लुधावली, बलवीरसिंह बल्ला मेहते अध्यक्ष, विष्णु दीवान प्रभारी ठकुरपुरा, त्रिलोक सिंह अध्यक्ष, रवि कुमार अध्यक्ष घोसीपुरा, मंगलसिंह संरक्षक आदि बैठक उपरांत संरक्षक एवं बाहर से आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण और गमछा ओढ़ा कर सम्मान किया गया।
No comments:
Post a Comment