---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 20, 2021

सभी 1500 बूथों पर मनाई जाएगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती


शिवपुरी
-भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा और समर्पण अभियान कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी जिला शिवपुरी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में 25 सितम्बर को भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती जिले के सभी 1500 बूथों पर धूमधाम से मनाई जाएगी।

कार्यक्रम के जिला प्रभारी अमित भार्गव ने मंडल प्रभारियों की घोषणा की जो इस प्रकार है शिवपुरी नगर से भानू दुबे, अजीत ठाकुर, पुरानी शिवपुरी मंडल से हरिओम राठौर, अभिषेक शर्मा शिवपुरी ग्रामीण से महेश धाकड़, जगदीश पूरी, खोड़ मंडल से महेश परिहार, राजकुमार लोधी करेरा मंडल से अटल तिवारी, राजेन्द्र गेड़ा, नरवर मंडल से कमलेश रावत, नवल सिंह गुर्जर दिनारा मंडल से रामकिशन यादव, बलवान लोधी सिरसौद मंडल से, राजू मिश्रा, सूरज सिंह लोधी, करही मंडल से जगदीश सोनी, संदीप लोधी पोहरी मंडल से भवानी शंकर धानुक, गिरीश भार्गव, बैराढ़ मंडल से विजय यादव, संजय तोमर

सुभाषपुरा मुढ़ैरी मंडल से जयप्रकाश चौधरी, अनरत रावत सतनवाड़ा नरवर ग्रामीण मंडल से भूपेंद्र सिंह वेस, कैलाश धाकड़, पिछोर मंडल से विवेक राजोरिया, करन लोधी खनियाधाना मंडल से डॉ.रितु जैन, जितेंद्र पुरोहित बमोरकला मंडल से बनवारी लाल श्रीवास्तव, रामपाल सिंह बुंदेला भौंती मंडल से दिवाकर अग्रवाल, चंद्रभान लोधी मायापुर मंडल से अशोक सिंह यादव, शंकर पडरिया कोलारस मंडल से गुरुप्रीत सिंह चीमा, राम सडैया, 

बदरवास मंडल से नानूलाल सोनी, हरीश अग्रवाल, रन्नौद मंडल से हेमपाल सिंह दांगी, उमेश शर्मा खराई मंडल से रामनिवास शुक्ला, डॉ.कुबेर सिंह रावत तथा लुकवासा मंडल से मनोज रघुवंशी, राहुल शर्मा को मंडल प्रभारी नियुक्त किया है सभी मंडल प्रभारियों से अनुरोध है की सेवा और समर्पण कार्यक्रम के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के यह कार्यक्रम सभी बूथ स्तर पर सफलता पूर्वक संपन्न हो सके तथा फल वितरण व भोजन वितरण का कार्यक्रम भी गरीब वस्तियों में संपन्न हो सके इसके लिए अभी से ही जुट जाएं।

No comments:

Post a Comment