Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 10, 2021

आर्य समाज मंदिर में श्रीकृष्ण कथा का भव्य आयोजन 12 से


वेदकथा वाचक दीदी अंजलि आर्या करेंगी पहली बार शिवपुरी में श्रीकृष्ण कथा का वाचन

शिवपुरी-वेदों के ज्ञान को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करने वाले आर्य समाज के द्वारा अब श्रीकृष्ण कथा का रसपान उपस्थित श्रद्धालुजनों को कराने के लिए आगामी 12 से 16 सितम्बर तक भव्य श्रीकृष्ण कथा का आयोजन आर्य समाज मंदिर परिसर में किया जा रहा है। यहां प्रख्यात वेदकथा वाचक दीदी अंजलि आर्या के द्वारा पहली बार शिवपुरी में श्रीकृष्ण कथा का वाचन किया जाएगा। 

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए आयोजक नमन विरमानी, गौरव अग्रवाल व विजय सिंघल ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही है। इस दौरान 12 सितंबर से 16 सितंबर तक वैदिक प्रवक्ता दीदी अंजली आर्या की ओजस्वी तेजस्वी वेद वाणी द्वारा श्रीकृष्ण कथा का वाचन किया जाएगा जिसमें श्री कृष्ण के महाभारत, भागवत गीता व अन्य सत्य शास्त्रों के अनुसार कृष्ण जी का योगेश्वर स्वरूप, वैदिक स्वरूप, विराट स्वरूप का वर्णन किया जाएगा जो अभी तक आम लोगों के सामने नहीं आ पाया है। 

आर्य समाज द्वारा समस्त धर्मप्रेमीजनों से अनुरोध किया गया है कि 12 से 16 सितंबर तक अपने आप को सभी कार्यो से मुक्त रखकर सपरिवार, मित्रों, रिश्तेदारों सहित श्रीकृष्ण कथा का आनंद उठावे। कथा का आयोजन स्थानीय आर्य समाज मंदिर पर सुबह 8:00 से 10:30 एवं शाम 8:00 से 10 तक किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment