रंगारंग आतिशबाजी एवं मधुर संगीत तथा बांसुरी वादन ने बांधा समांशिवपुरी-श्रीमंत कैलाशवासी मातोश्री जीजा महाराज साहेब सिंधिया का 100वां छबीना समारोह उनकी 100वीं पुण्यतिथि(छबीना)उत्सव रविवार को छत्री परिसर में धूमधाम से मनाया गया।
इसी तारतम्य में सिंधिया छत्री के 100 वर्ष पूर्ण होने पर प्रात: शिवलिंग अभिषेक के साथ कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया एवं प्रसिद्ध संगीतज्ञ पंडित आत्मानंद शर्मा एवं पंडित हेमंत शर्मा का क्लासिकल संगीत हुआए फिर पंडित ओम प्रकाश शर्मा द्वारा भागवत पुराण वाचन के साथ वस्त्र अन्नदान एवं भोजन प्रसादी वितरित की गई तथा शाम को भक्ति रस की गंगा में ग्वालियर सिंधिया महाराज के परंपरागत गुरु परम श्रद्धेय डोलीबुआ सच्चिदानंद नाथ महाराज की हरि कथा का आयोजन हुआए फिर शास्त्रीय एवं सुगम संगीत में छत्री प्रबंधक अशोक मोहिते द्वारा सुंदर रामधुन के साथ भजन गाकर भक्ति संगीत की शुरुआत की गई।
सुगम संगीत एवं क्लासिकल गीत में अंकित शर्मा, अपूर्वा सक्सेना, ईशान भार्गव, श्यामबाबू कसेरा, दिशानी उपाध्याय तथा तबला वादन में आदर्श भार्गव, पवन शर्मा एवं बांसुरी वादन में आत्मानंद अर्जुन शर्मा एवं गिटार वादन में राहुल शिवहरे ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां प्रदान कर श्रोता गणों को मंत्रमुग्ध कर दिया कार्यक्रम के अंत में जिला पुरातत्व एवं पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की ओर से मध्यप्रदेश राज्य सहकारी पर्यटन संघ के अध्यक्ष अरविंद सिंह तोमर द्वारा समस्त सम्मानीय कलाकारों को माला पहनाकर छत्री परिवार की ओर से उनका सम्मान व्यक्त किया।
इस अवसर पर छत्री के प्रबंधक एवं कार्यक्रम के आयोजक अशोक कुमार मोहिते, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, जिला पर्यटन संस्था के प्रबंधक महेंद्र सिंह सुख सागर, संदीप भोंसले उदयविलास, काजल सोनी, प्रदीप सोनी, पमपम सर सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित थी।
No comments:
Post a Comment