कोरोना काल मे दिवंगत हुए लोगों के घर संवेदना व्यक्त करने पहुँचे मंत्री राँठखेड़ाशिवपुरी/पोहरी-इस कोरोना काल में कई लोग असमय दिवंगत हो गए, कई परिवारों के चिराग बुझ गए तो कई नैनिहाल बच्चे अनाथ हो गए और इस समय के कुचक्र में फंसे लोगों पर दु:ख का वज्राघात हुआ है । मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में अनाथ हुए बच्चों के लिए न केवल सहायता के द्वार खोल बल्कि उनके भविष्य की चिंता कर राशन पानी से लेकर पढ़ाई-लिखाई की समुचित व्यवस्था की है, इस समय के कुचक्र से पोहरी विधानसभा क्षेत्र भी नहीं बच सका और क्षेत्र में कई परिवारों में कोरोना काल के गाल में लोग असमय ही समा गए।
क्षेत्रीय विधायक और मध्यप्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राँठखेड़ा ने पोहरी नगर में कोरोना काल मे दिवंगत हुए लोगों के परिजनों से उनके घर पहुंच कर मृत व्यक्तियों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की। मंत्री राँठखेड़ा ने प्रार्थना की कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिजनों को इस दु:ख की घड़ी में सम्बल प्रदान करे, उन्होंने कहा कि दिवंगत आत्माओं को वापिस तो नहीं लाया जा सकता लेकिन मध्यप्रदेश की जनहितैषी सरकार और हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री इस दुख की घड़ी में उन परिवारों के साथ खड़ेे हैं, अनाथ हुए बच्चों के भविष्य की चिंता अब मध्यप्रदेश सरकार कर रही है।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि लड़ाई अभी बाकी हैं हमें सजग और समझदार बनकर इस कोरोना चैन को तोडऩा है, अपनी और अपने परिवार की चिंता कर अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के साथ इस कोरोना काल मे अपने परिवार की चिंता छोड़ हमारी रक्षा के लिए अपनी जान को दांव पर लगा रहे हैं उनका साथ निभाना है और उनके साथ सम्बल बनकर खड़े होकर उनके मनोवल को बढ़ाना है।
No comments:
Post a Comment