व्यवस्थाओं को देखकर जताई प्रसन्नता, दिया हर संभव सहयोग का आश्वासनशिवपुरी-नगर में ग्वालियर वायपास पर संचालित प्रतिज्ञा नशा मुक्ति केंद्र पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने नशा मुक्ति केंद्र पर जाकर निरीक्षण किया तथा नशा मुक्ति केंद्र के संचालक आदित्य तोमर से नशे की विषय पर चर्चा की तथा पूर्ण रुप से सहयोग करने का आश्वासन दिया एवं केंद्र पर जितने भी नशे से ग्रसित मरीज हैं उनका हालचाल जाना तथा उनसे वार्तालाप कर समस्याएं जानी एवं उनका मनोबल बढ़ा कर उन्हें नशे के खिलाफ जंग लडऩे के लिए प्रेरित किया
तथा संकल्प दिलाया आप सभी लोग जल्द से जल्द नशे से स्वस्थ हो और आगे आने वाली पीढ़ी को भी नशे से दूर रहने के लिए संकल्प दिलवाए एवं जो इस नशे की लत में है उन्हें नशा मुक्त कराने के लिए इस प्रकार की संस्थाओं पर भर्ती करवाएं। हर्ष का विषय यह है कि सभी मरीजों ने एसपी श्री चंदेल को विश्वास दिलाया कि वह पूर्ण रूप से स्वस्थ होंगे एवं संपूर्ण शिवपुरी जिले से नशे को पूरी तरह से मिटाने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नशा मुक्ति केंद्र के संचालक आदित्य सिंह तोमर, सूर्या शर्मा, निकेतन शर्मा, अंशु पुरी गोस्वामी आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment