Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, June 5, 2021

भाविप शाखा वीर तात्याटोपे महिला शक्ति द्वारा पर्यावरण दिवस पर बृहद बृक्षारोपण का आयोजन


ऑक्सीजनप प्रदाय करने वाले 12 पौधों का सेवाभारती छात्रावास में किया गया पौधरोपण

शिवपुरी-कोरोना काल मे हमसे कई हमारे परिजन हमसे बिछड़ गये है उनकी याद में आज विश्व पर्यावरण दिवस पर Óभारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे शिवपुरीÓ की महिला शक्ति द्वारा बृहद बृक्षारोपण का आयोजन स्थानीय फतेहपुर स्थित सहरिया वनवासी बालक छात्रावास फतेहपुर में किया गया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा सर्वप्रथम परिसर में 12 ऑक्सीजन दायक पोधो का रोपण किया गया। 

इस अवसर पर शाखा महिला संयोजिका श्रीमति शिखा बंसल, श्रीमति चंदा सिंघल, श्रीमति मोनिका सिंधल, श्रीमति सिंपल गोयल, श्रीमति संगम अग्रवाल, श्रीमति पूनम भाटिया व प्रांतीय सेवा प्रमुख हरीओम अग्रवाल, कपिल भाटिया, के.बी.चतुर्वेदी, दलजीत भाटिया, दिनेश गर्ग, भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे संस्था अध्यक्ष दीपक सिंघल, सचिव संदीप अग्रवाल, संजेश अग्रवाल आदि उपस्थित हुऐ। बताना होगा कि कोरेाना काल की इस वैश्विक महामारी ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया और ऑक्सीजन की कमी यहां देखी गई, ऐसे में ऑक्सीजन की पूर्ति हेतु भारत विकास परिषद वीर तात्याटोपे शाखा की महिला शक्ति के द्वारा  ऑक्सीजन प्रदाय करने वाले पौधों का सेवाभारती छात्रावास में रोपण करने का उद्देश्य यही था कि अब से कभी ऑक्सीजन की कमी ना रहे और ऐसे पौधों का रोपण हो जो अधिक ऑक्सीजन प्रदाय करें। इस अवसर पर संस्था ने सहरिया वनवासी बालक छात्रावास का निरीक्षण भी किया और संस्था के द्वारा इस छात्रावास में अन्य कार्य भी किए जाऐ इसे लेकर भविष्य में रूपरेखा तय कर कार्य किए जाऐंगें।

No comments:

Post a Comment