शिवपुरी। कोरोना संक्रमण काल के चलते लोगों को कोविड से रक्षा कवच पहनाने का काम प्रशासन द्वारा लगातार जारी है हर जगह वैक्सीन का कार्य पूरे मनोयोग के साथ तो किया ही जा रहा है साथ ही इनमें समाजसेवियों ने भी इस कार्य में बढ़.चढ़कर हिस्सा लेकर प्रशासन के काम को थोड़ा सरल कर दिया है। इसी क्रम में होटल मातोश्री पैलेस में दफ्तरदार परिवार का वैक्सीनेशन कैंप पैलेस के संचालक गोपाल गौड़ एवं अनुराग अष्ठाना के विशेष सहयोग से संपन्न हुआ जिसमें लगभग 150 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाकर कोविड से सुरक्षा कवच पहनाया गया।
वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ मातोश्री पैलेस के भाजपा नेता अनुराग अष्ठाना एवं मातोश्री पैलेस के संचालक गोपाल गौड़ द्वारा मां भारती के सामने दीप प्रज्वलन कर किया गया। वैक्सीनेशन कैंप में जलपान कि व्यवस्था दफ्तरदार परिवार के वि_ल अग्रवाल के द्वारा की गई थी। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने घर में बैठकर मिलकर इस विषय पर चर्चा की और हमारे द्वारा एक छोटी सी व्यवस्था मातोश्री पैलेस में की गई जिसमें लोगों ने रुचि के साथ वैक्सीन लगवाई।
हम सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हैं। वैक्सीनेशन कैंप के दौरान वहां पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन कार्य हेतु राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अलका श्रीवास्तव, सोनल राजपूत मौजूद रहीं। इसके अलावा रिटायर्ड प्रोफेसर एलडी गुप्ता, जीके बंसल, डॉक्टर समर्थ अग्रवाल, वि_ल अग्रवाल, आशुतोष बंसल टीकाकरण लगने तक पूरे समय मातोश्री पैलेस में उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment