शिवपुरी-मैं भी कोरोना वालंटियर अभियान के तहत पंजीकृत वालंटियर द्वारा कोरोना के प्रति जनजागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी की जा रही है। वालंटियर क्राइसिस मैनेजमेंट समूहए किल कोरोना टीम से भी जुड़कर काम कर रहे हैं।जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक धर्मेंद्र सिसोदिया ने बताया कि सीएमसीएलडीपी छात्रों एवं प्रस्फुटन समितियों द्वारा दीवार लेखन किया जा रहा है। विकासखंड शिवपुरी अंतर्गत ग्राम सतेरिया में जन अभियान परिषद के कोरोना वालंटियर वीरेंद्र रावत द्वारा ग्राम में कोरोना पॉजिटिव मरीजो के घर जाकर मास्कए सैनिटाइजर एवं अन्य सामग्री वितरित की गयी। ग्राम गुगरीपुरा में वालंटियर माधोसिंह जाटव द्वारा ग्रामीणों को मास्क वितरण किये गए एवं वैक्सीन लगवाने के लिए लोगो को प्रेरित किया गया। बदरवास में वार्ड क्रमांक 7 में में बीएलओ बनवारी श्रीवास्तव के साथ वालंटियर कोशलेश शर्मा, नरेश सोनी दुकानदारों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसी प्रकार पोहरी में भी ग्राम मारोराअहीर में वालंटियर नवल कुशवाह क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक में भाग लेकर अनलॉक की प्रक्रिया पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
शिवपुरी-मैं भी कोरोना वालंटियर अभियान के तहत पंजीकृत वालंटियर द्वारा कोरोना के प्रति जनजागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी की जा रही है। वालंटियर क्राइसिस मैनेजमेंट समूहए किल कोरोना टीम से भी जुड़कर काम कर रहे हैं।जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक धर्मेंद्र सिसोदिया ने बताया कि सीएमसीएलडीपी छात्रों एवं प्रस्फुटन समितियों द्वारा दीवार लेखन किया जा रहा है। विकासखंड शिवपुरी अंतर्गत ग्राम सतेरिया में जन अभियान परिषद के कोरोना वालंटियर वीरेंद्र रावत द्वारा ग्राम में कोरोना पॉजिटिव मरीजो के घर जाकर मास्कए सैनिटाइजर एवं अन्य सामग्री वितरित की गयी। ग्राम गुगरीपुरा में वालंटियर माधोसिंह जाटव द्वारा ग्रामीणों को मास्क वितरण किये गए एवं वैक्सीन लगवाने के लिए लोगो को प्रेरित किया गया। बदरवास में वार्ड क्रमांक 7 में में बीएलओ बनवारी श्रीवास्तव के साथ वालंटियर कोशलेश शर्मा, नरेश सोनी दुकानदारों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसी प्रकार पोहरी में भी ग्राम मारोराअहीर में वालंटियर नवल कुशवाह क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक में भाग लेकर अनलॉक की प्रक्रिया पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment