Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, June 7, 2021

एकीकृत शाला रातिकिरार में लगा वैक्सीनेशन शिविर


शिवपुरी
- ग्रामीणजनों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में संचालित स्थानीय एकीकृत शाला ग्राम रातीकिरार में बैक्शीनेशन शिविर के रूप में टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिसमें यहां धर्मेन्द्र सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापक रातीकिरार के निर्देशन में यह शिविर लगा और आसपास के ग्रामीाणजनों को जागरूक करते हुए यहां वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया जिसमें आसपास के लोगों ने अपना कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए टीकाकरण कराया। यहां आए ग्रामीणजनों को एकीकृत शाला रातिकिरार के प्रभारी प्रधानाध्यापक  धर्मेन्द्र सिंह ने समझाया कि वर्तमान समय में कोरोना से बचाव का एक ही तरीका है और वह है कोरोना का टीका इसलिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशन में ग्रामीणजनों के लिए कोरोना से बचाव को लेकर शिविर लगाते हुए वैक्सीनेशन किया जा रहा है इसलिए जब भी यह शिविर लगे ग्रामीणजन अपना यहां इन शिविरों में पहुंचकर कोरोना की टीका अवश्य लगवाऐं। इस समझाईश के बाद कई गामीणजनों ने आगे आकर अपना वैक्सीनेशन कराया और टीका लगवाया। अन्त में टीम का आभार व्यक्त धर्मेन्द्र सिंह एकीकृत शाला रातीकिरार के द्वारा आभार व्यक्त किया गया और पुष्प गुच्छ भेंट कर कोरोना टीकाकरण को लेकर सम्मान किया गया।

No comments:

Post a Comment