शिवपुरी। पर्यावरण को बचाने के लिए अनुप्रयोगी प्लास्टिक की बोतलो का उपयोग कर औषधीय पौधो को बढ़ावा देने हेतु जागरुकता कार्यक्रम ग्राम वांसखेड़ी में शक्तिशाली महिला संगठन, संवेदना ए सोसाइटी फोर ग्लोबल कन्सर्न भोपाल, बिट्रानिया न्यूट्रीशन फाउण्डेशन, कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी एवं महिला बाल विकास विभाग शिवपुरी द्वारा संयुक्त रुप से म.प्र.वन विभाग के अपर प्रधान मुख्य वन सरंक्षक सीनियर आईएफएस रमेश कुमार श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल शक्तिशाली महिला संगठन रवि गोयल ने बताया कि लोगों को हमारे पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रेरित करने पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और सचेत करने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। हर साल इस दिन को मनाने के लिए एक थीम रखी जाती है जिसके आधार पर ही इस दिन को मनाया जाता है। इस बार की थीम कोरोना काल से जोड़ा गया है एवं इस साल 2021 की थीम पारिस्थितिकी तंत्र बहाली है।
पारिस्थितिक तंत्र की बहाली कई रूप में हो सकती है जैसेण् पेड़ उगाना शहर को हराण्भरा करना बगीचों को फिर से बनाना नदियों और तटों की सफाई करना आदि। हर किसी को इस दिन पर्यावरण की बहाली का संकल्प लेना चाहिए। इसी उददेश्य को लेकर संस्थाओं ने मिलकर आज आदिवासी बाहुल्य वांसखेड़ी गांव मे समुदाय एवं सरकार को साथ लेकर जागरुकता कार्यक्रम सह पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया पौधा उन परिवारों के घर लगाए गए।
यहां गांव में पिछले एक साल में पर्यावरण को बचाने के काम में अपनी अमूल्य योगदान देने वाली सुपोषण सखी रचना लोधी, उर्मिला आदिवासी, रामकली आदिवासी, न्यूट्रीशन चैम्पियन रोनक लोधी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सपना धाकड, आंगनवाड़ी जंसवत कौर एवं आशा कार्यकर्ता रचना जाटव को उपहार एवं शॉल देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment