मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी पहुंचे, व्यवस्थाओं को देखकर जताई प्रसन्नताशिवपुरी-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित नियमित कोरोना वैक्सीनेशन शिविर में आज अनूठी पहल मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल के द्वारा की गई जिन्होंने वैक्सीनेशन कराने आए प्रत्येक व्यक्ति महिला व पुरूष और युवक-युवतियों को एक-एक पौधा वितरित किया और इन पौधों को रोपण कर इनकी रक्षा सुरक्षा की जिम्मेदारी भी दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा भी पहुंचे जिनका समाज अध्यक्ष गौरव सिंघल के द्वारा शॉल-श्रीफल व पौधा भेंट कर सम्मान किया गया।
सीएमएचओ डॉ.शर्मा ने अग्रवाल समाज के इस नियमित वैक्सीनेशन कार्य की प्रशंसा की और यहां की व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता भी जताई। बताना होगा कि लगातार चौथे दिन तक कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा आयोजित कोरोना वैक्सीनेशन शिविर में अब तक 1200 से अधिक लोगों का कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। इनमें 18 से 44 और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के आमजन शामिल रहे।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक लोगों से इस वैक्सीनेशन शिविर में पहुंचकर सांसें हो रही कम आओ पेड़ लगाऐं हम अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया था जिसके चलते शनिवार को भी सैकड़ों लोगों ने इस शिविर में पहुंचकर अपना वैक्सीनेशन कराया और एक-एक पौधा उपहार स्वरूप ग्रहण भी किया। इस दौरान इस वैक्सीनेशन शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान देने वालों में समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम गोयल, महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता, महिला महामंत्री श्रीमती रेणु सिंघल, सहमंत्री शुभम गर्ग मामा, महिला सहमंत्री श्रीमती रेणु अग्रवाल व प्रचार मंत्री विकास गोयल आदि का महत्वपूर्ण योगदान शामिल है।
No comments:
Post a Comment