Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, June 7, 2021

अभियान के तहत जेसीआई किरण ने वर्चुअल बच्चों के लिए पशु सेवा हेतु किया जागरूक


शिवपुरी
-बच्चों में भी सेवाभावना का निर्माण हो और वह किस प्रकार से सेवाभाव को लेकर जागृत हो इसे लेकर समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी किरण के द्वारा अभियान चलाकर पशु सेवा सहित अन्य सेवा गतिविधियों के प्रति बच्चों को जागरूक किया गया। जिसमें यह कार्यक्रम वर्चुअल रूप से आयेाजित किए गए। 

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए समाजसेवी संस्था जेसीआई किरण संस्था अध्यक्ष यशवन्त गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता ने बताया कि बच्चों में सेवा भावना का विकास हो इसे लेकर पांच दिनों का सेवा अभियान शुरू किया गया है जिसके तहत एक नई पहल करते हुए अभियान के तीसरे दिन सभी सदस्य मिलकर जगह-जगह जाकर गाय को घास, कभी रोटी, कभी उसके लिए चारा, उसके साथ ही गली में घूमने वाले कुत्तों के लिए रोटी, उनके लिए खाने की चीजें, साथ में बंदरों के लिए केला खिलाएं गए, चिडिय़ा को दाना डाला गया, भैंस को चारा खिलाया गया। जिसमें इस कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर जेसी रविंद्र रामदेव का भी सहयोग रहा है इसके साथ ही उपाध्यक्ष निशांत बंसल, संजय त्रिवेदी, डायरेक्टर इंदु जैन, जेसीआरटी चेयर पर्सन तृप्ति गोयल, सदस्य में वीरेंद्र वर्मा, शांतनु सिंह, अमरीश धाकड़, आरबी गुप्ता एवं बाकी सदस्य का भी सहयोग रहा है।

No comments:

Post a Comment