कोरोना काल में अनेकों लोगों को जीवनदान देने में कारगर साबित हुई सेवा भारती संस्था की सेवाऐंशिवपुरी-कोरोना संक्रमण में यदि कोई जीवनदान प्रदाय करने वाला माध्यम बना तो वह रहा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, हालांकि वर्तमान समय में अब कोरोना संक्रमण भले ही कम हो गया हो बाबजूद इसके वैश्विक महामारी के दौरान ऑक्सीजन प्रदाय करने वाला यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सेवा प्रदाय करने का कार्य आज भी सेवाभावी सेवा भारती संस्था के द्वारा संचालित किया जा रहा है। \
लगातार कोरोना काल होने के बाबजूद भी सेवाभारती की यह सेवा लोगों के सतत संपर्क में रही और संस्था के द्वारा तय नियम निर्देशों के मुताबिक अनेकों लोगों की जान बचाने का यह सेवा कार्य सेवाभारती संस्था के द्वारा किया गया। सेवाभारती के द्वारा संचालित ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की इस व्यवस्था का जिम्मा संभाला संस्था के जगदीश खण्डेलवाल व खेमचन्द्र झा टीनू ने जिन्हें मोबाईल पर सूचना मिलते ही तत्काल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर संबंधित मरीज व परिजनों को प्रदाय किया गया।
यह सेवा पूर्णत: नि:शुल्क रही जिसमें सेवा भारती द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान करने का यह कार्य करीब दो माह से लगातार जारी रहा जिसमें मशाीन को 3 दिनों के लिए नि:शुल्क सेवा के रूप में प्रदाय किया गया इसके बाद 3 दिन के पश्चात भी यदि आवश्यकता पड़ती है तो सहयोग राशि 100 रूपये प्रतिदिन लेकर यह सेवा निर्वाध गति के साथ प्रदान की गई, मशीन को अधिकतम संबंधितों के लिए 7 दिनों के लिए प्रदाय की गई, इसमें संबंधितों को केवल नेजल, केनुला स्वयं की लेनी पड़ी। इसके साथ ही इस मशीन को सेवास्वरूप संस्था के द्वारा किसी सदस्य की अनुशंसा पर प्रदाय किया गया। सेवा भारती संस्था के इस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से सैकड़ों लोगों ने नया जीवन प्राप्त किया और सेवा भारती के इस कार्य की प्रशंसा की।
No comments:
Post a Comment