होटल पीएस में कै.श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन द्वारा संचालित आईशोलेशन केंद्र का हुआ समापनशिवपुरी-कै.श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के अंतर्गत पूर्व केन्द्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के मार्गदर्शन में स्थानीय होटल पीएस के पिछले परिसर गेट नं.02 पर संचालित 100 बिस्तरीय कोविड आइसोलेशन सेंटर का शुक्रवार को समापन हो गया है। होटल पीएस में सन्चालित इस सेंटर का समापन मप्र के लोकनिर्माण राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर पर इस सेंटर में भर्ती मरीजों को माला पहनाकर स्वस्थ्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गई।
उल्लेखनीय है कि 23 अप्रैल से इस आइसोलेशन सेंटर की शुरुआत बीजेपी नेता पवन जैन के होटल पीएस के पिछले परिसर गेट नं. 2 में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश एवं सतत निगरानी में हुई थी। इस सेंटर की व्यवस्थाओं के लिए श्री सिंधिया ने कोलारस के पूर्व मंडी अध्यक्ष माधव राव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के शिवपुरी संयोजक हरवीर सिंह रघुवंशी, नागरिक बैंक अध्यक्ष इंजी.पवन जैन और पूर्व सांसद प्रतिनिधि एड. विजय शर्मा को तैनात किया था। इस दौरान आइसोलेशन सेंटर में पैरामेडिकल, चिकित्सको की सेवाएं जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई थी।
होटल पीएस के संचालक इंजी.पवन जैन द्वारा आईशोलेशन सेंटर की अन्य आवश्यक व्यवस्था जुटाई गईं थीं। सेंटर के सफलतापूर्वक परिचालन मैनेजर कुलदीप चौहान और इनके साथ सलंग्न सफाई कर्मचारी, रसोईया समेत अन्य सेवाकर्मियों की भूमिका बहुत ही सराहनीय रही। इंजी. पवन जैन के अनुसार इस सेंटर पर सांसद श्री सिंधिया के निर्देश पर स्तरीय व्यवस्थाये सुनिश्चित की गई थीं। एक सहायक प्रबन्धक 24 घंटे ड्यूटी पर पदस्थ किया गया था जिसे एंबुलेंस, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य आवश्यकता को तत्काल उपलब्ध कराना होता था। श्री जैन के अनुसार भोजन, नाश्ता भी कोविड.19 के दिशा निर्देशों के अनुसार यहाँ दिया है।
उन्होंने बताया कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इस आइसोलेशन सेंटर की मॉनिटरिंग स्वयं करते थे और किसी भी मरीज को कोई तकलीफ न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया। लोकनिर्माण मंत्री श्री राठखेड़ा ने यहां की व्यवस्थाओं को सराहते हुए इस सेंटर को सच्ची मानवता की सेवा करार दिया। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद श्री सिंधिया ने इस संकट में क्षेत्र को एक अभिभावक की तरह संभाला है। समापन समारोह में बीजेपी नेता केशव तोमर, प्रहलाद यादव, राजेन्द्र पिपलोदा, बृजमोहन धाकड़, आनंद धाकड़, आकाश शर्मा आदि मौजूद थे।
करंट लगने से दो भाई झुलसे, राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हाल
शिवपुरी/पोहरी-पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम झिरी में गुरुवार की देर रात बिजली के करंट की चपेट में आने से दो सगे भाई झुलस गए। परिजन तुरंत दोनों भाइयों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां समय पर इलाज मिल जाने से दोनों भाइयों की जान बच गई। शुक्रवार की सुबह जब इस हादसे की। जानकारी स्थानीय विधायक एवं पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश रांठखेड़ा को मिली तो उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर करंट की चपेट में आकर घायल हुए दोनों भाइयों का हालचाल जानाण् राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा ने जिला अस्पताल में मौजूद स्टाफ एवं चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।
करंट लगने से दो भाई झुलसे, राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हाल
शिवपुरी/पोहरी-पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम झिरी में गुरुवार की देर रात बिजली के करंट की चपेट में आने से दो सगे भाई झुलस गए। परिजन तुरंत दोनों भाइयों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां समय पर इलाज मिल जाने से दोनों भाइयों की जान बच गई। शुक्रवार की सुबह जब इस हादसे की। जानकारी स्थानीय विधायक एवं पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश रांठखेड़ा को मिली तो उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर करंट की चपेट में आकर घायल हुए दोनों भाइयों का हालचाल जानाण् राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा ने जिला अस्पताल में मौजूद स्टाफ एवं चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment