शिवपुरी- धर्म की प्रभावना को बढ़ाने वाले शिवपुरी अंचल का नाम गौरान्वित करने वाले सुप्रसिद्ध जैन संत आचार्य श्रीचिदानन्द विजय श्री जी महाराज सा. के जैन संतत्व के सर्वोच्च गौरव आचार्य पदग्रहण की खुशी में स्थानीय आराधना भवन कोर्ट रोड़ परिसर में संस्था भक्तामर भक्ति मंडल शिवपुरी के तत्वाधान में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी कोरोना वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया।
इस अवसर पर श्री श्वेताम्बर जैन समाज के अध्यक्ष दशरथमल सांखला के द्वारा शिविर की शुरूआत की गई तत्पश्चात यहां वैक्सीनेशन कराने आए हुए लोगों को ऑन स्पॉट पंजीयन करते हुए कोरोना की टीका लगाया गया। आराधना भवन में जैन समाज के द्वारा इस वैक्सीनेशन शिविर को लेकर शिवपुरी के गौरव आचार्य श्री चिदानन्द विजय श्री जी महाराज सा. के जैन संतत्व के सर्वोच्च गौरव आचार्य पदग्रहण की पावन खुशी के उपलक्ष्य में जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ श्रीपाश्र्वनाथ जैन मंदिर पर 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर लगाकर पूज्य गुरूदेव को समर्पित किया गया।
जहां इस वैक्सीनेशन में योगदान देने वाले एएनएम का संस्था के पदाधिकारियों तेजमल सांखला, विजय पारख, लाभ चंद जैन, अभय कोचेटा, तिलोक काष्टया, श्री सांखला आदि मौजूद रहे जिन्होंने एएनएम का शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। यहां वैक्सीन लगवाना है कोरोना को भगाना है के संदेश के तहत लोगों को जागरूक किया गया और अधिक से अधिक लोगों ने वैक्सीनेशन शिविर स्थल पर पहुंचकर अपना कोरोना बचाव को लेकर टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम में मीडिया के सहयेागी के रूप में राजू यादव ग्वाल का भी मौके पर शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। अंत में शिविर के सफल आयोजन पर आभार प्रदर्शन अभय कोचेटा द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment