शिवपुरी- कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज रियल डवलपर्स कंपनी के द्वारा स्थानीय परिणय वाटिका परिसर में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरवीर रघुवंशी, केशव सिंह तोमर, विजय शर्मा , तेजमल सांखला, अशोक ठाकुर, योगेंद्र यादव, आकाश शर्मा, सिंधिया जनसम्पर्क कार्यालय प्रभारी पहलाद यादव के साथ राजेन्द्र पिपलोदा, राजीव गुप्ता, मुकेश शर्मा, रिंकू पुजारी, संजय शर्मा व राकेश शर्मा आदि उपस्थित हुए जिन्होंने इस वैक्सीनेशन शिविर में योगदान देते हुए इसे सफल बनाया। यहां करीब 200 से अधिक लोगों ने अपना कोरोना का टीका लगवाकर कोरेान संक्रमण से अपना बचाव करते हुए सुरक्षा चक्र के रूप में यह वैक्सीन लगवाई।
इस अवसर पर राज रियल डवलपर्स के राजेन्द्र पिपलौदा द्वारा बीते एक माह से लगातार की जाने वाली सेवा गतिविधियों पर भी उपस्थितजनों ने प्रकाश डाला और जन सामान्य को घर-घर पहुंचकर राशन उपलब्ध कराने के अनुकरणीय कार्य की प्रशंसा की। बता दें कि राज रियल डवलपर्स के राजेन्द्र पिपलौदा, राजीव गुप्ता के द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण के दौरान में वह गरीब, निर्धन, निराश्रित परिवार जो कोरोना पॉजीटिव थे उन परिवारों के यहां लगातार राशन पहुंचाया गया। इसके साथ ही अब कोरेाना वैक्सीनेशन में भी राज रियल डवलपर्स द्वारा योगदान दिया गया जिसमें सैकड़ों लोगों को कोरोना का टीका लगाकर उन्हें सुरक्षित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ समाजसेवी व पत्रकार राकेश शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में यहां टीकाकरण में सेवाऐं प्रदान करने वाली एएनएम का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया।
No comments:
Post a Comment