शिवपुरी- देश में कोरोना बैक्सीनेशन में हो रही अनियमितता के बिरोध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष पंण्श्रीप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोंपा।जानकारी देते हुये जिला कांग्रेस प्रवक्ता विजय चौकसे ने बताया कि देश में कोरोना बैक्सीनेशन की कछुआ चाल तथा हाईलेबल पर की जा रही मुनाफाखोरी के बिरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय कमलनाथ निर्देशन में तथा बरिष्ठ नेता केपी सिंह कक्काजू के मार्गदर्शन में शिवपुरी जिले के सभी ब्लॉकों में आज यह ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बताया गया देश में अभी तक 3.4 प्रतिशत ही बैक्सीनेशन हो पाया है इस कछुआ चाल से 100 प्रतिशत बैक्सीनेशन में कई साल लग जायेंगे कम से कम एक करोड़ बैक्सीन रोजाना लगनी चाहिये और अलग-अलग कम्पनियों की बैक्सीन की हाईलेबल पर कालाबाजारी कर मुनाफाखोरी की जा रही है जबकि यूनिबर्षल स्तर की बैक्सीन को फ्री लगबाने का अधिकार हर नागरिक को होना चाहिये।
कोविड.19 ने लगभग हर भारतीय परिवार को अप्रत्याशित तबाही एवं असीम पीड़ा दी है दुख की बात है कि मोदी सरकार ने कोरोनावायरस से लडऩे की अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है और लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है सच्चाई यह है कि केंद्र की भाजपा सरकार कोविड.19 के आपराधिक कुप्रबंधन की दोषी है साथ ही रवि फसल 2021-22 में शासकीय खरीद केंद्रों पर चना फसल की खरीद तिथि 20 जून तक बढ़ाई जाने हेतु एक अन्य ज्ञापन भी दिया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा के साथ बासित अली, अजीत सिंह भदौरिया, अनिल शर्मा अन्नी, सत्यम नायक, इंदु जैन, भरत सिंह रावत, राजीव गुप्ता, आजाद खान, चंद्रकांत शर्मा, राजेश बिहारी पाठक, साहब सिंह कुशबाह, संजय चतुर्वेदी, रघुराज सिंह रावत, नलिन पंडित, डॉक्टर सुरेश गुप्ता, हरीश खटीक, राजकुमारी खान, संजय शर्मा, राजकुमार बंसल, सरवन लाल धाकड़, हफीजुर्रहमान खान, सलीम खान, शिव सिंह गुर्जर, शिवानी राठौर, करन सिंह बाथम, दौलतराम कुशवाह, मोहन सिंह कोली, विजय बाथम, गोलू सिकरवार, टिंकल रजक, रितेश जैन, रईस खान आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment