शिवपुरी- कोरोना काल के बीच अपने परिवार के साथ वैवाहिक वर्षगांठ का आयोजन सेवाभावी व प्रसिद्ध लोहा व्यावसाई मनोज मित्तल द्वारा श्रीभैंरव बाबा मंदिर परिसर में आकर्षक सजावट के साथ विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मित्तल परिवार के द्वारा विधि बिधान से आरोग्य फल प्राप्त हेतू श्रीसुंदर कांड के पाठ का वाचन भजन मंडली द्वारा कराया और श्री हनुमान जी एवं सभी देबी देबताओं की कृपा हम सभी पर हमेसा बरसती रहे। इस तरह की कामना परिजनों के साथ मिलकरकी। इसके साथ ही देश के नागरिकों को कोरोना वैश्विक महामारी संकट से उबारने के लिए श्रीभैंरव बाबा व हनुमान जी महाराज से प्रार्थना की गई। बता दें कि सेवाभावी मित्तल परिवार के द्वारा समय-समय पर देश दुनिया और परिजनों समाज के लिए सुख-समृद्धि की प्रार्थना को लेकर तमाम तरह के अनुष्ठान का आयोजन किए जाते है इसी क्रम में वर्तमान समय में विवाह वर्षगांठ के अवसर पर मित्तल परिवार ने यह अनुष्ठान किया। जिसमें परिजनों ने भाग लिया और कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए यह आयोजन हुआ।
शिवपुरी- कोरोना काल के बीच अपने परिवार के साथ वैवाहिक वर्षगांठ का आयोजन सेवाभावी व प्रसिद्ध लोहा व्यावसाई मनोज मित्तल द्वारा श्रीभैंरव बाबा मंदिर परिसर में आकर्षक सजावट के साथ विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मित्तल परिवार के द्वारा विधि बिधान से आरोग्य फल प्राप्त हेतू श्रीसुंदर कांड के पाठ का वाचन भजन मंडली द्वारा कराया और श्री हनुमान जी एवं सभी देबी देबताओं की कृपा हम सभी पर हमेसा बरसती रहे। इस तरह की कामना परिजनों के साथ मिलकरकी। इसके साथ ही देश के नागरिकों को कोरोना वैश्विक महामारी संकट से उबारने के लिए श्रीभैंरव बाबा व हनुमान जी महाराज से प्रार्थना की गई। बता दें कि सेवाभावी मित्तल परिवार के द्वारा समय-समय पर देश दुनिया और परिजनों समाज के लिए सुख-समृद्धि की प्रार्थना को लेकर तमाम तरह के अनुष्ठान का आयोजन किए जाते है इसी क्रम में वर्तमान समय में विवाह वर्षगांठ के अवसर पर मित्तल परिवार ने यह अनुष्ठान किया। जिसमें परिजनों ने भाग लिया और कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए यह आयोजन हुआ।
No comments:
Post a Comment