शिवपुुरी-समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा विवेकानन्द के द्वारा दो दिवसीय कोरोना वैक्म्सीनेशन शिविर का आयेाजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने इस वैक्सीनेशन में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया। भारत विकास परिषद शाखा विवेकानन्द के अध्यक्ष पंकज जैन ने बताया कि शाखा के द्वारा 02 जून एवं 03 जून को राजेश्वरी रोड स्तिथि नालंदा अकादमी पर 200 वैक्सीन प्रति दिन का संकल्प रखा गया,
समापन दिवस पर शिवपुरी जिला चिकित्सालय के टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर एवं सीपी जैन का फूलमाला द्वारा धन्यवाद किया गया साथ मे वैक्सीन लगा रही दोनों बहने कामिनी उदय और पूनम साख्य का भी आभार व्यक्त किया गया। शाखा अध्यक्ष पंकज जैन ने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीन एक मात्र उपाय है और अभी सतर्कता से रहना जरूरी बताया, वही शाखा सचिव सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल ने मास्क, सोशल दूरी एवं बार बार हाथ धोने के लिए लोगो से अपील की। कैंप मे नालंदा एकेडमी के संचालक अक्षत बंसल, कोषाध्यक्ष दीपक गर्ग, कमल गर्ग, युगल गर्ग, रोहित विरमानी, आनंद गुप्ता, डॉ राजेंद्र पवईया के साथ-साथ परिषद के सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment