Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, June 2, 2021

घर बैठे प्राणवायु को लेकर बच्चों को किया जागरूक, कराया पौधरोपण


शिवपुरी
-कोरेाना काल में अधिकांश लोगों को असमय ऑक्सीजन की कमी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ीए ऐसे में अब से कोई जान ऑक्सीजन के कारण ना हो और अधिक से अधिक लोग प्राणवायु बचाने वाले पर्यावरण के प्रति प्रेरित होकर पौधरोपण में अपना योगदान दें। इसे लेकर समजासेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी किरण के अध्यक्ष यशवन्त गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता के द्वारा बच्चों को अभी से पौधरोपण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कोरोना काल कोरोना कफर््यू के समय में घर बैठे ही पौधरोपण करने के लिए जागरूक किया और वर्चुअल के माध्यम से बच्चों को पौधरोपण करना ना केवल सिखया बल्कि उसके संरक्षण को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। 

यहां जेसीआई शिवपुरी किरण संस्था की सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता के द्वारा करीब डेढ़ सौ बच्चों से घर में बैठे.बैठे ही पौधारोपण करवाया गया और हमने सभी से बोला कि आप अपने घर में एक.एक पौधा लगाएं और उसका फोटो लेकर हमें सेंड करें जिसमें बहुत सारे बच्चों ने इसमें भाग लिया और अपनी भागीदारी दीए यही कारण रहा कि एक ही दिन में डेढ़ सौ पौधे उन लोगों ने लगाए हैं। 

इतने बुरे समय में कार्बेट के चलते हुए जहां ऑक्सीजन की कमी हो रही हैए वही जेसीआई शिवपुरी किरण ने अपनी पहल को जारी रखते हुए इस साल भी डेढ़ सौ पौधे बच्चों से घर में रहते हुए लगवाए जिसमें सभी सदस्यों का भी सपोर्ट रहा और साथ में पदाधिकारियों का भी सपोर्ट रहा। सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ और बच्चों ने भी पौधरोपण के प्रति अपनी इच्छा प्रकट की और इसे पूर्ण करके भी दिखाया जिस पर बच्चों का उत्साहवर्धन भी संस्था पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment