मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने कोरोना के संबंध में मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापनशिवपुरी-वह स्वास्थ्य कर्मचारी जो कोरोनाल में अपनी जान की परवाह किए बगैर शासन के द्वारा निर्धारित डय़्ूटी को निभा रहा है ऐसे में उसे कोरेाना योद्धा माना जाना चाहिए और उसे शासन के द्वारा प्रदाय मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पैकेज व मुख्यमंत्री कोविड विशेष अनुग्रह योजना सहित कोरोना में कार्यरत कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसका अंतिम संस्कार राकीय सम्मान साथ किया जाए,
यह मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की प्रमुख मांगें है जो शासन स्तर पर लंबित है इन्हें शीघ्र लागू कर स्वास्थ्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना चाहिए। उक्त बात कही मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज भार्गव ने जो स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम को स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की लंबित मांगों को लेकर अपने साथियों के साथ ज्ञापन सौंपते समय शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षण करते हुए कही गई।
इस अवसर पर संस्था के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे जिन्होनें इन प्रमुख मांगों को शीघ्र लागू किए जाने की गुहार लगाई। इस दौरान मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अस्पताल अध्यक्ष राजीव पुरोहित, प्रमोद कटारे, दामोदर तिवारी, नवल राठौर, पूर्णिमा शर्मा, अनिता निकुंज, सरोूज लाम्बा, महेन्द्र सिंह चौहान, महेन्द्र चतुर्वेदी, बी.के.कुशवाह, श्रीमती अल्का श्रीवास्तव, देशराज महाते आदि सदस्य शामिल रहे।
इन प्रमुख मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा जो प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है उनमें मुख्यमंत्री कोविड.19 योद्धा कल्याण योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पैकेज, मुख्यमंत्री को्विड विशेष अनुग्रह योजना अंतर्गत लंबित प्रकरणों का अति शीघ्र निराकरण करने एवं वीरगति को प्राप्त हुए कोविड योद्धा स्वास्थ्य प्रदायकर्ताओ का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने हेतु मांग की गई।
यह बताई व्यथा
ज्ञापन में मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा ध्यान आकर्षित करते हुए बताया गया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोविड.19के बचावए नियंत्रण एवं उपचार हेतु अपने व परिवार की जान को जोखिम में डालकर दिन रात निस्वार्थ समर्पित रूप से सेवाएं दे रहे हैं ड्युटी के दौरान स्वास्थ्य प्रदायकर्ता (कोरोना कोविड.19 योद्धा) कोविड.19 पॉजिटिव होने से वीरगति को प्राप्त हो जाते हैं किंतु खेद जनक विषय है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोरोना कोविड 19 जो वीरगति को प्राप्त हो चुके हैं के परिवारो को शासन द्वारा प्रोत्साहन स्वरुप लागू योजनाए.मुख्यमंत्री कोविड.19 योद्धा योजना/प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का त्वरित लाभ नहीं मिल पा रहा है। अन्य समस्त शासकीय सेवकों के लिए भी मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री को भी विशेष अनुग्रह योजना भी लागू किया गया है जिसका लाभ भी त्वरित नहीं दिया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment