शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ मादक पदार्थ स्मैक/गांजा आदि के विरुद्ध चलाए जा रहे किल ड्रग्स अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना दिनारा पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी दिनारा उनि अशोकबाबू शर्मा को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसायक पर प्लास्टिक के बोरे में खिरियाजागीर के रास्ते से खिरियाजागीर तरफ अवैध मादक पदार्थ गांजा अपने साथ लेकर आ रहा है, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी दिनारा, एसडीओपी करैरा श्री जी.डी. शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना हुए, पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर चैकिंग शुरू की, तो चैकिंग के दौरान मुखबिर के बताए नंबर की मोटरसायकल पर एक व्यक्ति आता दिखा, जिसने पुलिस को देखकर हड़बड़ाकर गाड़ी रोक दी और भागने का प्रयास करने लगा, पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति का पीछा कर उसे दबोचकर उसके कब्जे से कुल 4 किलो 200 ग्राम गांजा कीमत करीबन 42000 रू का एवं एक सी.बी.जेड. मोटरसायकल को विधिवत जप्त किया गया, बाद आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 08/20 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनारा उनि अशोकबाबू शर्मा, चौकी प्रभारी थनरा सउनि विनोद कुमार गौतम, सउनि संजय कुमार भगत, कार्यवाहक सउनि मुज्जफर अली, कार्यवाहक प्रआर सेवाराम पाण्डे, आरक्षक अरविंद मांझी, पुष्पेन्द्र सिंह, पीकेश कुमार, अंकित सिंह एवं आरक्षक चालक मनीष गोस्वामी की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment