आज पर्यावरण दिवस पर वैक्सीनेशन कराने वालों को भेंट किए जाऐंगें पौधे
शिवपुरी-कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लगातार तीसरे दिन मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा आयोजित कोरोना वैक्सीनेशन शिविर में एक बार फिर से दो सैकड़ा से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। यहां मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल के निर्देशन में आयोजित कोरोना वैक्सीनेशन शिविर में 216 लोगों को कोरोना का टीका लगा इनमें 18 से 44 और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के आमजन शामिल रहे।
इसके साथ ही आज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर को यादगार बनाते हुए मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा शनिवार को होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन में प्रत्येक वह व्यक्ति जो कोरोना का वैक्सीनेशन कराने आएगा उसे संस्था की ओर से एक पौधा भेंट कर सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक लोगों से इस वैक्सीनेशन शिविर में पहुंचकर सांसें हो रही कम आओ पेड़ लगाऐं हम अभियान को सफल बनाया जाएगा। इस दौरान इस वैक्सीनेशन शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान देने वालों में समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम गोयल, महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता, महिला महामंत्री श्रीमती रेणु सिंघल, सहमंत्री शुभम गर्ग मामा, महिला सहमंत्री श्रीमती रेणु अग्रवाल व प्रचार मंत्री विकास गोयल आदि का महत्वपूर्ण योगदान शामिल है।
No comments:
Post a Comment