Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, May 19, 2021

बेमौसम की बारिश से स्टेडियम के रहवासियों की बढ़ी परेशानी


मुख्य मार्ग पर भरा पानी, सुनवाई नहीं हुई तो की 181 पर शिकायत

शिवपुरी- तेऊते तूफान का असर भले ही गुजरात, महाराष्ट्र व राजस्थान में हुआ लेकिन मप्र का शिवपुरी जिला भी इससे अछूता नहीं रहा। यही कारण है कि तेऊते मौसम के कारण हुइ बेमौसम की बरसात ने स्थानीय स्टेडियम के समीप के रहवासियों की परेशानी बढ़ा दी है। यहां रहने वाले रहवासियों ने बताया कि स्टेडियम के पास रहने वाले जितने भी परिवार है वह इस समय कीचड़ और गंदगी से काफी परेशान है 

यहां नगर पालिका को भी शिकायत की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस पर यहां के रहवासियों द्वारा 181 में सीएम हेल्पलाईन में शिकायत दर्ज कराते हुए अपनी समस्या से अवगत कराया लेकिन सीएम हेल्पलाईन मे भी शिकायत करने के बाद अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते स्टेडियम के पास जहां इन रहवासियों को इस बेमौसम की बारिश से जहां पानी भरा होने के कारण गंदगी और आवागमन में काफी परेशानी हो रही है 

तो दूसरी ओर बच्चों के लिए भी यहां खतरा उत्पन्न हो गया क्योङ्क्षक आए दिन कोई ना कोई व्यक्ति इस तरह के पानी-कीचड़ में गिरकर जहां चोटिल होता है तो दूसरी ओर उसे अपने गतंव्य की ओर तक पहुंचने में इसी मार्ग से अपना रास्ता तय करना होता है। इन हालातों में रहवासियों ने नगर पालिका से मांग की है कि वह स्टेडियम के समीप मौजूद हालातों का जायजा लेकर उचित कार्यवाही करें ताकि आमजन को अपनी इन समस्याओं से निजात मिल सके और हालात पुन: सामान्य की भांति हो सके।  

No comments:

Post a Comment