शिवपुरी-कोरोना की जंग में शामिल होकर स्वस्थ होकर घर पहुंचे सोनी दंपत्ति ने कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रति आभार व्यक्त किया है जिसमें समाजसेवी मनोज सोनी ने बताया कि कोरेाना जैसे संक्रमण से वह भी अछूते नहीं रहे लेकिन हमें कैबीनेट मंत्री ने ढांढस बंधाया और हमें अधिक ऊर्जा मिली जिसका परिणाम यह रहा कि हम सोनी दम्पति परिवार सहित स्वस्थ होकर घर लौट आए है और इस ढांढस को बंधाने वाली कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रति वह आजीवन कर्जदार रहेंगें।
बताना होगा कि हम सभी एक अत्यंत कठिन दौर से गुजर रहे है। हमारे कई परिवारों में परेशानी चल रही है। मेरा अनुरोध है कि सभी एक दूसरे के लगातार संपर्क में रहे। बिना झिझक अपनी तकलीफ और आवश्यकताएं सांझा करे। यह वक्त भी गुजर जायेगा, दवा से ज्यादा हौसले की जरूरत है। किसी भी परिस्थिति में मनोबल कम न होने दे अपितु दुसरो की हिम्मत बढाये, हम सब एक परिवार है एक दूसरे से बातचीत करे, मन हल्का होगा।
हम सभी इस परीक्षा में साथ है। अपनी बात साझा करते हुए संघ के कर्मठ स्वयं सेवक, समाज सेवी, पूर्व पंच ग्राम पंचायत दिनारा मनोज सोनी लिखते है कि सैकड़ों मित्रो, समाज सेवियों, पत्रकार मित्रो, प्रशासनिक, स्वास्थ्य विभाग, आचार्य मित्र, व्यवसायी मित्र, रिश्तेदारो के अलावा, स्थानीय, दूरदराज शुभचिंतकों के प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से बात करके हमारी इस संकट की घडी मे आपस मे खैरियत पूछताछ करते रहे। चिकित्सा विशेषज्ञों से पल-पल की जानकारी लेने के बाद दवाइयों, भोजन पानी की समस्याओ को तत्काल सुलझाते रहे, हमें संबल प्रदान करते रहे। इस दौरान हमारा मनोबल श्रीमंत ने स्वयं बात कर ढांढस बधाया।
हमारी क्षैत्र की मुखिया सभी परिवारो से स्नेह रखने बाली म.प्र.शासन की केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भी स्वयं मेरे को उस समय ढांढस बधाया जब में उनसे रूंधे गले से बात करने लगा। उन्होंने स्वयं और उनके कार्यालय के राजेंद्र शिवहरे स्वयं कोरोना संकट मे रहकर मुझ जैसे छोटे व्यक्ति से बात कर अनुलोम बिलोम, कपाल भाती, गरम पानी का गरारे करने की दो तीन बार जानकारी ली। कैसे चुकाऊगा उनका स्नेह। सरस्वती विघापीठ मे आचार्य रहे पूर्व जिलाध्यक्ष शिक्षा कर्मीसंघ मनोज सोनी दम्पत्ति को आचार्य मित्रो, पूरा संघ परिवार प्रचारक सहित तन-मन-धन से हर पल साथ रहे।
No comments:
Post a Comment