Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, May 6, 2021

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया फिक्रमंद, फोन कर ले रहे कुशलक्षेम की जानकारी


कोरोनाकाल में कार्य कर रहे पत्रकारों को फोन कर ले रहे कुशलक्षेम की जानकारी

शिवपुरी- पूर्व केन्द्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार कोरोना को लेकर सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभा रहे है। एक ओर जहां सांसद सिंधिया के द्वारा शिवपुरी जिला मुख्यालय पर ही होटल पीएस के पिछले परिसर में गेट नं0.2 पर कै.श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के माध्यम से 100 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई है जिसकी मॉनीटिरिंग वह दिल्ली में रहकर स्वयं कर रहे है। इसके अलावा सांसद सिंधिया अब क्षेत्र के फ्रंट लाईन वर्करों में शामिल हुए अधिमान्य पत्रकारों के अलावा समस्त पत्रकारों का उन्हें फोन लगाकर कुशलक्षेम पूछ रहे है साथ ही जिन परिजनों के यहां कोरोना से आकस्मिक निधन हुआ है उन परिवारों को वह दूरभाष के माध्यम से भी ढांढस बंधा रहे है और हर संभव सहयोग की बात कहकर परिजनों के हर सुख-दु:ख मे ंशामिल होने का होकर उन्हें सांत्वना भी दे रहे है।

गुरूवार को जब पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के दिल्ली स्थित आवास से फोन नं.011-42334993 से शहर के इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से जुड़े पत्रकारों से सीधा संवाद किया और फोन के माध्यम से एक-एक पत्रकार को फोन कर उनके स्वास्थ्य और परिवार की कुशलक्षेम की जानकारी प्राप्त की साथ ही सांसद सिंधिया ने पत्रकारसाथियों से मीडिया कवरेज के समय विशेष सुरक्षा व सावधानी बरतने की अपील भी की ताकि पत्रकार इस कोरोना वैश्विक महामारी में अपना बचाव कर सकें और वह सभी पत्रकारसाथियों से अपील की कि वह मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सेनेटाईज अवश्य करें ताकि हरेक पत्रकार इस कोरोना जैसी महामारी से लड़कर विजयी बनकर कोरोना फाईटर्स बन सके।

 इस दौरान पूर्व केन्द्रीय एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिन पत्रकारों से फोन लगाकर चर्चा की उनमें जिला मुख्यालय शिबपुरी के प्रिंट मीडिया साथी दशरथ परिहार, सैमुअलदास, संजय बैचेन, अभिषेक शर्मा, अभय कोचेटा, सोनू गोयल, उमेश भारद्वाज, राकेश शर्मा, राम यादव, केदार गोलिया, रामसनेही शर्मा, राजू यादव(ग्वाल), गौरव सिंघल, डॉ.ए.के. मिश्रा, अशोक कोचेटा, रोहित मिश्रा, वीरू चौधरी, इस्लाम शाह, अशरफ  खान, वीरेंद्र माथुर, देवू समाधिया सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से प्रमोद भार्गव, अशोक अग्रवाल, फरमान अली, परवेज खान, तपन अरोरा सहारा, दीपक अग्रवाल, योगेंद्र जैन, वीरेंद्र राठौर, रशीद खान, मणिकांत शर्मा, के.के.दुबे, राजवर्धन सिंह आदि सहित अन्य सभी पत्रकार शामिल है।

No comments:

Post a Comment