Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, May 18, 2021

प्रशासन की नई पहल, जागरूकता रथ के माध्यम से किया जाएगा जागरूक


शिवपुरी
-कोरोना के प्रति शहर वासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से जनजागरूकता रथ शुरू किया गया है। जिला प्रशासन ने नई पहल करते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए यह शुरुआत की है। जिला प्रशासन को लगातार समाजसेवियों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। समाजसेवियों के माध्यम से लोगों तक संदेश पहुंचाया जा रहा है। 

जिला प्रशासन और समाजसेवियों ने नई पहल शुरू की है। यह जागरूकता रथ शहर के सभी वार्डों में भ्रमण करेगा और आमजन को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक करेगा। साथ ही कोविड केयर सेंटर के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। शहर के सभी वार्डों को चार से पांच जोन में बांटा गया है और यह जागरूकता रथ प्रतिदिन कुछ वार्डों में भ्रमण करेगा। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के लिए भी जल्द ही शुरुआत की जा रही है ताकि ग्रामीणों को भी कोविड उपचार योजनाए किल कोरोना अभियान आदि की जानकारी इसके माध्यम से दी जा सके।

No comments:

Post a Comment