शिवपुरी/भौंती-कोरोनाकाल जैसी वैश्विक महामारी के बाबजूद भी घर में प्रतिदिन अपने पूजा-पाठ और नित्य कर्म को प्राथमिकता प्रदान करने वाली भौंती के ग्राम तिंधारी निवासी श्रीमती कमलोदवी का गत दिवस निधन हो गया। वह सदैव समाजसेवा और सेवाभावी कार्यों के साथ-साथ धर्म के कार्यों में अग्रणीय रूप से आगे रहती थी और हरेक कार्य क्षेत्र में अपने पुत्रों को भी उन्होंने आगे आने की सीख दी जिसका परिणाम है कि आज स्व.श्रीमती कमलादेवी का परिवार भौंती के ग्राम तिंधारी में एक प्रतिष्ठित परिवार के रूप में अपनी पहचान रखता है।
बताना होगा कि ग्राम तिंधारी निवासी कमलादेवी इंदुरख्या उम्र 78 वर्ष का गत दिवस निधन हो गया वह अपने पीछे पुत्र राकेश, राजेश, नरेश सहित भूरा पूरा परिवार छोड़ गई है। इस दु:ख की घड़ी में स्व.श्रीमती कमला देवी के अंतिम यात्रा में उनके परिजन एवं निकटतम रिश्तेदार ही शामिल हुए। बता दें कि स्व.कमलादेवी के पति का भी बीते पांच माह पूर्व निधन हो गया था। स्व.कमला देवी ने सामाजिक सेवा भावना से लोगों में लोकप्रियता हासिल कर ली थी। उनके निधन से लोगो ने ग्राम की अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा हमने समाजसेवी महिला को खो दिया ईश्वर मृतात्मा को श्री चरणों मे स्थान दे। इस दौरान स्थानीय ग्रामवासियों व रहवासियों ने स्व.श्रीमती कमला देवी के निधन पर अपनी शोक संवेदनाऐं प्रकट की है।
No comments:
Post a Comment