Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, May 27, 2021

बेबाक तरीके से अपनी बात का प्रस्तुति करण देते थे स्व.जयकिशन शर्मा : राजू बाथम




वरिष्ठ पत्रकार स्व.जयकिशन शर्मा की स्मृति में किया वैक्सीनेशन, 140 लोगों ने लगवाई वैक्सीन 

शिवपुरी-वरिष्ठ पत्रकार स्व.जयकिशन शर्मा की स्मृति में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को रोकने की दृष्टि से वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन शहर के बीचों बीच स्थित वरूणइन होटल कैंपस में आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 140 लोगों को वैक्शीनेसन किया गया। इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ पत्रकार संजय बैचैन को स्व.जयकिशन शर्मा पत्रकार सम्मान से सम्मानित भी किया गया। वहीं सोशल डिस्टेसिंग के साथ स्व.शर्मा के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।  

वरिष्ठ पत्रकार स्व.जयकिशन शर्मा की पुण्यतिथि 26 मई को रहती हैं इस दिन पिछले 10 वर्षो लागतार उनके पुत्र लालू शर्मा एवं पत्रकारों द्वारा मनाते चले आ रहे हैं।  लेकिन इस वर्ष उनकी स्मृति में सेवा कार्य के रूप में 18़वैक्शीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, वरिष्ठ पत्रकार आलोक एम इंदौरिया, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष भानू दुबे, नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, पुरानी शिवपुरी मंडल अध्यक्ष केपी परमार, जिला टीका करण अधिकारी डॉ.संजय ऋ षिश्वर, संजीव शर्मा(संजू), किरन कुमार शर्मा, राजकुमार शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। यह कैंप सुबह 9:30 बजे से प्रारंभ होकर से शाम 5 बजे तक चला जिसमें एएनएम सीमा बंसल, सीएओ देवेन्द्र धाकड़ ने नागरिकों को वैक्शीनेशन किया। साथ ही वरिष्ठजनों ने संदेश दिया कि अधिक से अधिक संख्या में वैक्शीनेशन करायें और आप भी सुरक्षित रहेंगे और आपके परिवार को भी सुरक्षित रखें। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि स्व.जयकिशन शर्मा की पत्रकारिता में उनकी एक अलग पहचानी जाती थी और अपनी बात को वह अपने बेबाक तरीके प्रस्तुती करण देते थे, उन्होंने एक पत्रकार की दायित्व और निष्ठा किसी व्यक्ति, पार्टी और संस्था के प्रति नहीं बल्कि पूरे देश के प्रति थी। इस अवसर पर समाजसेवी समीर गांधी, राजेन्द्र शिवहरे, कप्तान यादव, दिनेश रावत, जितेन्द्र रावत, संजीव बांझल, अभय कोचेटा, राजू यादव, रमन अग्रवाल, अजीत ठाकुर, गोविन्द गोस्वामी, विनय धौलपुरिया, राजेन्द्र गुप्ता, प्रशांत राठौर, नेपाल बघेल, जयसिंह खटीक, श्री तिवारी उपस्थित थे।  


No comments:

Post a Comment