किल कोरोना अभियान की ली जानकारीशिवपुरी-कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने सोमवार को पोहरी का भ्रमण किया और किल कोरोना अभियान की जानकारी ली। सर्वे कर रहे प्राथमिक एवं द्वितीयक दल से चर्चा की। इस दौरान एसडीएम पोहरी श्री जेपी गुप्ताए जनपद सीईओए सीडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किल कोरोना अभियान की मॉनिटरिंग करें। यह अभियान बहुत महत्वपूर्ण है इससे अधिक से अधिक संदिग्ध लोगों की जानकारी मिलेगी और ऐसे लोगों का समय पर इलाज हो सकेगा। उन्होंने सर्वे कर रहीं टीम से भी चर्चा की और जरूरी निर्देश दिए। कोरोना कफ्र्यू के संबंध में भी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि सख्ती से कोरोना कफ्र्यू का पालन करायें। जो लोग अनावश्यक बाहर घूम रहे हैं उन पर कार्यवाही भी करें।
No comments:
Post a Comment