18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग का मनेाबल बढ़ाया मंगलम् संस्था अध्यक्ष राकेश गुप्ता, किया मोटिवेटशिवपुरी- इन दिनों 18 से 44 वर्ष तक आयु वर्ग के लिए लगातार कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में शहर की समाजसेवी संस्था स्व.श्री बच्चनलाल गर्ग सेवा समिति द्वारा स्थानीय नालंदा अकादमी राजेश्वरी रोड़ गुरूद्वार पर कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए स्व.बच्चनलाल गर्ग की प्रथम पुण्यतिथि पर 18 से 44 के ऑनलाइन पंजीयन वालों के कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान यहां मुख्य रूप से मंगलम् संस्था अध्यक्ष राकेश गुप्ता मौजूद रहे जिन्होंने यहां आए 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को मनोबल बढ़ाते हुए वैक्सीनेशन में योगदान देने का आह्वान किया साथ ही मोटिवेट करते हुए उन्हें वैक्सीनेशन किए जाने के कारण, प्रभाव व कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदाय की गई ताकि यह युवा आगे आकर अपने अन्य साथियों को भी कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें और जल्द-से-जल्द अधिक से अधिक संख्या में युवा वर्ग अपना कोरोना वैक्सीनेशन कराकर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से अपने शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास कर सकें।
इस अवसर पर कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान जिला चिकित्सालय में सेवारत स्वस्थ विभाग के स्वास्थ्य अधिकारियों-कर्मचारियों व कोविड में कार्य कर रही नर्सों का संस्था की ओर से सम्मान भी किया गया। जिसमें स्वास्थ विभाग के डीआईओ डॉ संजय ऋ षिस्वर, एल.डी.सी.सुनील जैन एवं नर्स शकुन धाकड़ व नर्स गिरर्जा धाकड़ का शोल, माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ के साथ सम्मान पत्र से स्वगात सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मंगलम संस्था अध्यक्ष राकेश गुप्ता, युवा सेवाभावी अमन गुप्ता, संचालक श्रीराम स्टेशनरी उमेश गर्ग, प्रदेश मंत्री अग्रवाल युवा महासभा शुभम गर्ग मामा, संचालक नालंदा अकादमी अक्षत बंसल, गवर्मेंट टीचर जनक सिंह रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन शुभम मामा ने व्यक्त किया वहीं नालंदा एकेड्मी को कोरोना वैक्सीनेशन के रूप में सेन्टर बनाए जाने पर नालंद एकेडमी के संचालक अक्षत बंसल द्वारा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
No comments:
Post a Comment